Showing posts with label Love aajkal. Show all posts
Showing posts with label Love aajkal. Show all posts

Saturday, August 1, 2009

"लव आज कल": प्यार का खूबसूरत अहसास

Love Aaj Kal निर्माता: सैफ अली खान, दिनेश विज्ञान
निर्देशक: इम्तियाज अली
गीतकार:
इरशाद कामिल
संगीतकार: प्रीतम चक्रवर्ती
कलाकार: सैफ अली खान, दीपिका पादूकोण, ऋषि कपूर, राहुल खन्ना, नीतू सिंह
अवघि: 129 मिनट

समीक्षा: अभिनेता से निर्माता बने सैफ अली खान ने अपनी प्रॉडक्शन कंपनी का खाता खोलते हुए किसी तरह का रिस्क नही लिया है। फिल्म "लव आज कल" में जहां सैफ के हिस्से में ज्यादा से ज्यादा फुटेज गई है, वहीं अपने दमदार भावपूर्ण अभिनय की बदौलत दीपिका भी शुरू से अंत तक फिल्म में छाई हुई है। "सोचा न था" और "जब वी मेट" फिल्म बनाने के बाद इम्तियाज अली की पहचान ऎसे निर्देशक के रूप में बन गई है, जो प्रेम कथा पर आघारित फिल्म बनाने में माहिर है। इन दोनों फिल्मों की कहानी में नयापन नही था, लेकिन जो बात इन्हें विशेष बनाती है, वो है इम्तियाज का प्रस्तुतिकरण।
यही वजह है कि लंदन, यूएसए, पंजाब और पुरानी दिल्ली की तंग गलियों के बीच पनपती दो पीढियों की लव स्टोरी मे जब भी इम्तियाज ने पंजाबी मसालों का तडका लगाया, दर्शकों की जमकर वाहीवाही बटोरी।
इस फिल्म में इम्तियाज ने दो पीढियों के लव को कुछ अलग अंदाग में दिखाने की कोशिश की है, जिसमें काफी हद तक वह कामयाब रहे है। लडका-लडकी के बीच प्यार सदियों से चला आ रहा है। पहले कबूतरों से संदेश भेजे जाते थे, और "आई लव यू" कहने में वर्षो बीत जाते थे। अब ई-मेल या एसएमएस से बातचीत होती है। वर्तमान पीढी सेक्स को ही प्यार समझती है, और तू नही तो और सही वाक्य पर विश्वास करते है। प्रेमी के इंतजार में वे उम्र तो क्या कुछ घंटे नही बिता सकते। इन दो पीढियों के प्यार के प्रति नजरिये को "लव आज कल" में रेखांकित किया गया है।
डायरेक्टर ने जहां साठ के दशक में वीर सिंह(ऋषि कपूर)और हरलीन कौर की प्रेम कहानी को सादगी भरे अंदाज में सामाजिक दायरों के बीच पनपती सीघी सादी लव स्टोरी का रूप दिया है, वहीं दूसरी और आघुनिक सभ्यता के बीच लंदन में वीर सिंह के साथ रहे जय वर्घन सिंह(सैफ)की कहानी कुछ और बयां करती है। इम्तियाज की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने करीब दो घंटे की इस फिल्म में दो पीढियों के लव को अलग-अलग अंदाज में पेश किया है। दोनों प्रेम कहानियों को पेश करने में उन्होंने फैमिली क्लास और टीन एजर्स की पसंद का खास ख्याल रखा है। जहां लंदन में वीर सिंह को आज भी याद है कि उसने किन मुश्किलों और विपरीत हालात के बीच अपने पहले प्यार हरलीन कौर को हासिल किया और आज भी उसके साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रहे है। वहीं जय को प्यार और किसी एक के साथ पूरी जिंदगी गुजारने की बात सुनकर हंसी आती है।
इस बीच जय सिंह की मुलाकात मीरा पंडित(दीपिका पादूकोण) से होेती है। चंद मुलाकातों के बाद मीरा अपनी फैमिली से जय को मिलाती है, लेकिन जय तभी साफ करता है, कि उसे कभी किसी एक के साथ पूरी जिंदगी गुजारने में यकीन नही है। मीरा के साथ करीब डेढ साल रिलेशनशिप बनाने के बाद जय को लगता है कि अब उन्हे अलग हो जाना चाहिए और वह अपना इरादा मीरा को बताता है। इतना ही नही, मीरा से ब्रेकअप करते वक्त वह अपने नजदीकी दोस्तों को पार्टी देता है। मीरा रिश्ता टूटने के बाद इंडिया चली जाती है और जय को महसूस करती है, कि उसने कुछ खो दिया है। यहीं से कहानी में कुछ टर्न आता है।
जय का किरदार निभाने के लिए सैफ की उम्र ज्यादा है, लेकिन वे इस बात को महसूस नही होने देते है। ऋषि कपूर अब इस तरह की भूमिकाओं में टाइप्ड होते जा रहे है। राहुल खन्ना, हरलीन बनी लडकी को ज्यादा अवसर नही मिले। प्रीतम का संगीत उम्दा है। फिल्म के संवाद बेहतरीन है। तकनीकी रूप से फिल्म सशक्त है। "लव आज कल" प्यार की तरह ही एक खूबसूरत अहसास है, जिसे देखते हुए आपको बोरियत नही होगी।

Sunday, July 5, 2009

"लव आज कल" पूरी तहर पारिवारिक फिल्म है: इम्तियाज अली

आगामी फिल्म "लव आज कल" के निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा कि फिल्म में चुंबन से जुडे दृश्य है, लेकिन यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। अली ने कहा कि यह ज्यादा मायने रखता है कि आप फिल्म को किस तरह से बनाते है। कोई भी मेरी इस फिल्म को देखते हुए असहज महसूस नही करेगा। कोई भी इस फिल्म को परिवार के साथ देख सकता है। इससे पहले अली "सोचा था" और "जब वी मेट" जैसी फिल्में बना चुके है। उनकी इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जुलाई को प्रदर्शित होगी।

Saturday, July 4, 2009

सैफ को चुमते ही पूरी दुनिया भूल गई दीपिका

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने अपनी आने वाली फिल्म "लव आज कल" में अभिनेता सैफ अली खान को ऎसे चूमा कि लगा वह पूरी दुनिया ही भूल चुकी है। वहीं इस किस को लेकर करीना कपूर भी कई रात सो नही पायी। इस सीन को लेकर दीपिका का कहना है कि स्क्रिप्ट की मांग के हिसाब से सब कुछ करना पडता है। फिल्मों में अब वह जमाना नही रहा जब किस के दृश्य आते ही दो फूलों को आपस में जुडते दिखा दिया जाता था। दीपिका का कहना है कि फिल्म में मैं और सैफ एक लव कपल है, और दोनों ने इस बात को समझा और सीन को सहजता से पूरा कर लिया। दीपिका का कहना है कि किसी सीन में पूरी तरह डूबे बिना उसे अच्छा नही बनाया जा सकता।

Thursday, July 2, 2009

अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर उत्साहित है सैफ-करीना

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित है। दोनों के लिए ही जुलाई का महीना महत्वपूर्ण है। करीना की "कमबख्त इश्क" 3 जुलाई को और सैफ की होम प्रोडक्शन की फिल्म "लव आज कल" 31 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है। करीना को इस बात का विश्वास है कि अक्षय और उनकी जोडी वाली फिल्म "कमबख्त इश्क" सफल होगी। हालांकि इस जोडी वाली फिल्म "टशन" बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लेकिन "कमबख्त इश्क" को लेकर करीना का मानना है कि यह हर उम्र और वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली फिल्म है।

करीना अपनी फिल्म को लेकर जितनी उत्साहित है, उतना ही सैफ अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म "लव आज कल" को लेकर है। इस फिल्म में सैफ बतौर अभिनेता भी काम कर रहे है, सैफ के साथ इस फिल्म में दीपिका पादूकोण नजर आएंगी।

Monday, June 29, 2009

करीना के नाम से दीपिका चिढी

निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म "लव आज कल" में अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री दीपिका पादूकोण साथ काम कर रहे है। इस फिल्म में काम करने के बाद दीपिका के तेवर बढ गए है। तभी तो वह इन दिनों करीना कपूर को ताना मारने लगी है। दरअसल "लव आज कल" बतौर निर्माता सैफ की पहली फिल्म है, और निर्देशक इम्तियाज की "जब वी मेट" के बाद यह दूसरी फिल्म है।

तो लोगों को लगा कि इसमें सैफ की प्रेमिका करीना जरूर होगी, लेकिन करीना की जगह दीपिका को लिया गया। जब दीपिका से इस बारे में पूछा गया तो वह चिढ गई और कहने लगी कि इम्तियाज अली जानते है कि उनकी फिल्म के लिए उनकी पसंद कौन है, और जरूरी नही की करीना हर किरदार के लिए सही हो।