Showing posts with label Micheal /jackson Death. Show all posts
Showing posts with label Micheal /jackson Death. Show all posts

Thursday, January 28, 2010

जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र 70,800 डॉलर में बिका

हॉलीवुड के पॉप स्टार माइकल जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए लोगों के बीच होड मची हुई थी। आखिकार मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन और लीसा मैरी प्रेस्ले की शादी का प्रमाण-पत्र 70,800 डॉलर में बिका। विदेशी वेबसाइट के अनुसार माइकल जैक्सन और लीसा मैरी को उनकी शादी का यह दस्तावेज डोमिनिकन रिपब्लिक में 26 मई 1994 को 15 मिनट के समारोह कैदौरान जारी किया गया था।
दुनिया भर में मशहूर हो चुके जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए बोली की शुरूआत 27,000 डॉलर से हुई। दस्तावेज की बोली के लिए लोगों में काफी होड मची हुई थी। जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र जीतने वाले विजेता ने कहा, मै और मेरी पत्नी वर्ष 1973 से ही जैक्सन के ऑटोग्राफ और यादगार चीजों को एकत्रित कर रहे है।
कई वर्ष पहले हमने मर्लिन मुनरों और आर्थर मिलर के शादी के प्रमाण-पत्र के लिए बोली लगाई थी और मै इसे जीतने के लिए अपने मौके को गवाना नहीं चाहता था। हम इसे लेकर बहुत खुश हूं।

Wednesday, July 15, 2009

हत्यारों का नाम बताएगी जैक्सन की बहन

La Toyaपॉप सम्राट माइकेल जैक्सन की बहन ला टोया का कहना है कि वह उस समूह को जानती है जिसने उसके भाई की हत्या की है। उसने कहा कि यदि इस मामले की सच्चाई अदालत में सामने नहीं आई, तो वह हत्यारों का सार्वजनिक रूप से खुलास करेंगी। कॉन्ट्रैक्ट म्यूजिक डॉट कॉम की खबर के मुताबिक जैक्सन क बहन टोया ने कई सारे लोगों पर अपने गायक भाई की हत्या कर उसकी अनुपस्थिति में उनके संगीत के प्रकाशन के जरिए लाभ लेने का आरोप लगाया है, जिसकी कीमत एक अरब डॉलर से अधिक बताई गई है। टोया प्रशासन को इस बारे में पहले ही सूचित कर चुकी है कि वह उन लोगों को जानती है, जो जैक्सन की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। टोया ने उन आरोपियों का नाम दुनिया के सामने जाहिर करने का वादा किया है।