पॉप सम्राट माइकेल जैक्सन की बहन ला टोया का कहना है कि वह उस समूह को जानती है जिसने उसके भाई की हत्या की है। उसने कहा कि यदि इस मामले की सच्चाई अदालत में सामने नहीं आई, तो वह हत्यारों का सार्वजनिक रूप से खुलास करेंगी। कॉन्ट्रैक्ट म्यूजिक डॉट कॉम की खबर के मुताबिक जैक्सन क बहन टोया ने कई सारे लोगों पर अपने गायक भाई की हत्या कर उसकी अनुपस्थिति में उनके संगीत के प्रकाशन के जरिए लाभ लेने का आरोप लगाया है, जिसकी कीमत एक अरब डॉलर से अधिक बताई गई है। टोया प्रशासन को इस बारे में पहले ही सूचित कर चुकी है कि वह उन लोगों को जानती है, जो जैक्सन की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। टोया ने उन आरोपियों का नाम दुनिया के सामने जाहिर करने का वादा किया है।
Wednesday, July 15, 2009
हत्यारों का नाम बताएगी जैक्सन की बहन
पॉप सम्राट माइकेल जैक्सन की बहन ला टोया का कहना है कि वह उस समूह को जानती है जिसने उसके भाई की हत्या की है। उसने कहा कि यदि इस मामले की सच्चाई अदालत में सामने नहीं आई, तो वह हत्यारों का सार्वजनिक रूप से खुलास करेंगी। कॉन्ट्रैक्ट म्यूजिक डॉट कॉम की खबर के मुताबिक जैक्सन क बहन टोया ने कई सारे लोगों पर अपने गायक भाई की हत्या कर उसकी अनुपस्थिति में उनके संगीत के प्रकाशन के जरिए लाभ लेने का आरोप लगाया है, जिसकी कीमत एक अरब डॉलर से अधिक बताई गई है। टोया प्रशासन को इस बारे में पहले ही सूचित कर चुकी है कि वह उन लोगों को जानती है, जो जैक्सन की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। टोया ने उन आरोपियों का नाम दुनिया के सामने जाहिर करने का वादा किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment