Showing posts with label micheal jackson wife. Show all posts
Showing posts with label micheal jackson wife. Show all posts

Thursday, January 28, 2010

जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र 70,800 डॉलर में बिका

हॉलीवुड के पॉप स्टार माइकल जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए लोगों के बीच होड मची हुई थी। आखिकार मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन और लीसा मैरी प्रेस्ले की शादी का प्रमाण-पत्र 70,800 डॉलर में बिका। विदेशी वेबसाइट के अनुसार माइकल जैक्सन और लीसा मैरी को उनकी शादी का यह दस्तावेज डोमिनिकन रिपब्लिक में 26 मई 1994 को 15 मिनट के समारोह कैदौरान जारी किया गया था।
दुनिया भर में मशहूर हो चुके जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए बोली की शुरूआत 27,000 डॉलर से हुई। दस्तावेज की बोली के लिए लोगों में काफी होड मची हुई थी। जैक्सन की शादी का प्रमाण-पत्र जीतने वाले विजेता ने कहा, मै और मेरी पत्नी वर्ष 1973 से ही जैक्सन के ऑटोग्राफ और यादगार चीजों को एकत्रित कर रहे है।
कई वर्ष पहले हमने मर्लिन मुनरों और आर्थर मिलर के शादी के प्रमाण-पत्र के लिए बोली लगाई थी और मै इसे जीतने के लिए अपने मौके को गवाना नहीं चाहता था। हम इसे लेकर बहुत खुश हूं।

Sunday, July 5, 2009

जैक्सन का अंतिम संस्कार उनके मस्तिष्क के बगैर

दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन का अंतिम संस्कार उनके मस्तिष्क के बगैर किया जाएगा। उनके मस्तिष्क को चिकित्सा जांच के मद्देनजर घड से अलग कर दिया गया है।

ब्रिटीश अखबार "द मिरर" ने रविवार को यह खबर दी कि जैक्सन के परिवार को उनका शव सौंपे जाने से पहले उनके मस्तिष्क को घड से अलग कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार मस्तिष्क के जरिए चिकित्सक इस बात की जांच करेंगे कि पहले जैक्सन ने कौन सी दवाएं ली थी। उनकी मौत कहीं दवाओं की अत्यघिक मात्रा के सेवन की वजह से तो नही हुई। इनके अलावा उनकी मौत की गुत्थी को इस मस्तिष्क की जांच के जरिए ही सुलझाया जा सकता है। जांच के जरिए यह भी पता लगाया जा सकेगा कि जैक्सन असल में किन बीमारियों से ग्रस्त थे।

Friday, July 3, 2009

जैक्सन की पूर्वी पत्नी डेबी चाहती है अपने दो बच्चों की जिम्मेदारी

पॉप गायक माइकल जैक्सन की पूर्वी पत्नी डेबी रो अपने दो बच्चों की जिम्मेदारी लेना चाहती है। गुरूवार को लॉस ऎंजिलिस में एक साक्षात्कार में डेबी ने कहा कि वे अपने बच्चों की जिम्मेदारी अपने पास रखना चाहती है। माइकल जैक्सन और डेबी के दो बच्चो है एक 12 वर्षीय प्रिंस माइकल और दूसरा 11 वर्षीय पेरिस माइकल केथरीन। माइकल के तीसरे बच्चो की मां के बारे में जानकारी नही है। दिवंगत माइकल ने अपनी वसीयत में यह इच्छा जताई थी, कि मेरे मरने के बाद मेरे बच्चों की देख-रेख मेरी मां कैथरीन जैक्सन को सौपी जाए। जैक्सन की पूर्व पत्नी डेबी ने टेलीफोन पर एक इंटरव्यू में कहा कि मैं ये साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाने को तैयार हूं कि मैं ही दोनों बच्चों की असली मां हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बच्चों की जिम्मेदारी मुझे दी जाए।

दस्तावेजों के मुताबिक जैक्सन की वसीयत में लिखा है कि मैंने जानबूझकर अपनी पूर्व पत्नी को कुछ नही दिया है। जब माइकल और डेबी का तलाक हुआ था तो डेबी ने तलाक की शर्तो के तहत बच्चाों पर अभिभावक का अपना हक छोड दिया था, लेकिन एक कोर्ट ने बाद में इस फैसले को पलट दिया था। वर्ष 2003 में जैक्सन ने एक फुटेज जारी किया था, जब उन पर बच्चों के साथ गलत बर्ताव करने का आरोप लगा था।
इस वीडियों में डेबी भी थी। वीडियों में डेबी ने कहा था कि ये बच्चो जैक्सन को उनका तोहफा है। उन्होंने कहा था कि मेरे बच्चो मुझे मां नही कह सकते क्योंकि मैं ऎसा नही चाहती, वे माइकल के बच्चो है।