Showing posts with label Rahman birthday. Show all posts
Showing posts with label Rahman birthday. Show all posts

Wednesday, January 6, 2010

44 के हुए रहमान

बॉलीवुड के संगीतकार ए.आर.रहमान आज 44 वर्ष के हो गए है। हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में सैकडों यादगार धुने देने के बाद हॉलीवुड तक अपनी पंहुच बना चुके है। 6 जनवरी 1966 को चेन्नई में पैदा हुए ए.आर.रहमान(अल्ला रक्खा रहमान) छोटी सी उम्र में ही संगीतकारों की नई पीढी के प्ररेणास्त्रोत बन गए है।
रामगोपाल वर्मा रंगीला से बॉलीवुड का सफर शुरू करने वाले रहमान ने मणिरत्नम की रोजा से फिल्म संगीत की दुनिया में कदम रखा था। इसका एक गीत दिल है छोटा-सा ने पूरे देश के दिल को छुआ था और इसी ने बॉलीवुड में रहमान के लिए रास्ता भी बनाया था।