Showing posts with label Jai ho song music director. Show all posts
Showing posts with label Jai ho song music director. Show all posts

Wednesday, January 6, 2010

44 के हुए रहमान

बॉलीवुड के संगीतकार ए.आर.रहमान आज 44 वर्ष के हो गए है। हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में सैकडों यादगार धुने देने के बाद हॉलीवुड तक अपनी पंहुच बना चुके है। 6 जनवरी 1966 को चेन्नई में पैदा हुए ए.आर.रहमान(अल्ला रक्खा रहमान) छोटी सी उम्र में ही संगीतकारों की नई पीढी के प्ररेणास्त्रोत बन गए है।
रामगोपाल वर्मा रंगीला से बॉलीवुड का सफर शुरू करने वाले रहमान ने मणिरत्नम की रोजा से फिल्म संगीत की दुनिया में कदम रखा था। इसका एक गीत दिल है छोटा-सा ने पूरे देश के दिल को छुआ था और इसी ने बॉलीवुड में रहमान के लिए रास्ता भी बनाया था।

Saturday, August 1, 2009

रहमान के साथ "स्लमडॉग मिलेनियर" देखेंगी राष्ट्रपति

Pratibha Patil

आस्कर में आठ पुरस्कारों के साथ दुनिया भर के सिने दर्शको और संसदीय चुनावों में "जय हो" की गूंज के साथ देश के आम ओ खास तक पहुंच चुकी फिल्म "स्लमडॉग मिलेनियर" रविवार को राष्ट्रपति भवन में अपना जादू बिखेरने को तैयार है।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल रविवार को फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर .आर. रहमान और साउंड मिक्सिंग डायरेक्टर रसूल पूकुटी के साथ इस फिल्म को देखेंगी। राष्ट्रपति भवन के आडोटोरियम में शाम साढे छह बजे इसे हिंदी में दिखाया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया सहित कुछ विशेष अतिथियों के अलावा राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे।

Saturday, July 4, 2009

रहमान को ऑस्कर से वोटिंग सदस्य बनने का निमंत्रण मिला

फिल्म "स्लमडॉग मिलेनियर" के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार .आर.रहमान को सिनेमा के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार आस्कर देने वाली संस्था "एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्र्स एंड साइंस" ने अपना वोटिंग सदस्य बनने का निमंत्रण दिया है। "स्लमडॉग" के निर्देशक डैनी बोएल, फिल्मकार क्रिश्चियन कोलसोन और सिनेमेटोग्राफर एंटोनी डोड मंटले को भी अकादमी की ओर से आमंत्रित किया गया है। रहमान आठ आस्कर जीतने वाली फिल्म "स्लमडॉग मिलियनेयर" और "एलिजाबेथ", "द गोल्डन एज" जैसी फिल्मों में संगीत दे चुके है। रहमान को स्लमडॉग के गीत "जय हो" के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत का ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था।

एकेडमी ने कुल 134 कलाकारों और चंद खास लोगों को सदस्यता के लिए आमंत्रित किया है, जिनमें रहमान एकमात्र भारतीय है। अकादमी के अघ्यक्ष सिड गानिस ने कहा, फिल्म से जुडी इन हस्तियों ने दर्शकों की कल्पनाओं को अच्छी तरह से परखा है। मैं इन सभी का स्वागत करता हूं।