Showing posts with label boxing. Show all posts
Showing posts with label boxing. Show all posts

Sunday, December 20, 2009

किक बॉक्सिंग सीख रहे है जॉन

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के पास इन दिनों काफी काम है। शिरीष कुंदर की फिल्म के लिए उन्हें हॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए खुद को तैयार करना है। इसके अलावा हुक या कु्रक और लव 1-800 की शूटिंग भी हैं। दोस्ताना-2 के लिए भी कुछ नया पक रहा है, वैसे अभी इसकी शूटिंग में कुछ वक्त बचा हुआ हैं। लिहाजा जॉन ने समय का सद्उपयोग अपने शौक पूरा करने में कर रहे हैं। वैसे जॉन समझदार है, इसलिए ऎसे शौक पाल रहे हैं, जो फिल्म लाइन में भी उनके काम आएं।
जॉन अब्राहम स्पोट्र्स के दीवाने हैं। लिहाजा उन्होंने लंदन की राह पकड ली हैं और यहां वो किक बॉक्सिंग करना सीख रहे हैं। ये खेल उन्हें संतुष्टि और फिटनेस तो देगा ही, साथ ही इसमें सीख गए पैतरों का उपयोग जॉन निशिकांत कामथ की फिल्म में भी कर सकेंगे। निशिकांथ की अगली फिल्म में जॉन एक किक बॉक्सर का किरदार अदा कर रहे हैं। वैसे जॉन के करीबियों का कहना है कि जॉन जो भी करते है, मन लगाकर करते है और ये निश्चित है कि किक बॉक्सिंग में महारत लेकर ही लंदन से लौटेंगे।