बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के पास इन दिनों काफी काम है। शिरीष कुंदर की फिल्म के लिए उन्हें हॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए खुद को तैयार करना है। इसके अलावा हुक या कु्रक और लव 1-800 की शूटिंग भी हैं। दोस्ताना-2 के लिए भी कुछ नया पक रहा है, वैसे अभी इसकी शूटिंग में कुछ वक्त बचा हुआ हैं। लिहाजा जॉन ने समय का सद्उपयोग अपने शौक पूरा करने में कर रहे हैं। वैसे जॉन समझदार है, इसलिए ऎसे शौक पाल रहे हैं, जो फिल्म लाइन में भी उनके काम आएं।
जॉन अब्राहम स्पोट्र्स के दीवाने हैं। लिहाजा उन्होंने लंदन की राह पकड ली हैं और यहां वो किक बॉक्सिंग करना सीख रहे हैं। ये खेल उन्हें संतुष्टि और फिटनेस तो देगा ही, साथ ही इसमें सीख गए पैतरों का उपयोग जॉन निशिकांत कामथ की फिल्म में भी कर सकेंगे। निशिकांथ की अगली फिल्म में जॉन एक किक बॉक्सर का किरदार अदा कर रहे हैं। वैसे जॉन के करीबियों का कहना है कि जॉन जो भी करते है, मन लगाकर करते है और ये निश्चित है कि किक बॉक्सिंग में महारत लेकर ही लंदन से लौटेंगे।
Sunday, December 20, 2009
किक बॉक्सिंग सीख रहे है जॉन
Labels:
boxing,
John Abrahim,
john kujac in 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment