अभी जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित विक्की डोनर का प्रदर्शन भी नहीं हुआ है लेकिन जॉन अब्राहम अपनी फिल्म के नायक आयुष्मान के काम से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने आयुष्मान को अपने बैनर तले बनने जा रही दूसरी फिल्म में भी नायक की भूमिका में साइन किया है।Read More
Tuesday, April 17, 2012
विक्की डोनर के बाद आयुष्मान फिर जॉन के साथ
अभी जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित विक्की डोनर का प्रदर्शन भी नहीं हुआ है लेकिन जॉन अब्राहम अपनी फिल्म के नायक आयुष्मान के काम से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने आयुष्मान को अपने बैनर तले बनने जा रही दूसरी फिल्म में भी नायक की भूमिका में साइन किया है।Read More
Friday, September 24, 2010
मेघना की फिल्म में नजर आ सकते हैं अभिषेक और जॉन
फिल्म "दोस्ताना" में समलैंगिक जो़डे का किरदार निभाने वाले अभिषेक बच्चान और जॉन अब्राहम एक बार फिर से साथ नजर आ सकते हैं। उभरती फिल्मकार मेघना गुलजार की आगामी फिल्म "मिलते हैं" में दोनों को साथ रखने की कोशिशें चल रही हैं।
फिल्म के निर्देशक अभिषक के संपर्क में हैं जबकि निर्माता संजय गुप्ता फिल्म में जॉन को रखने के सिलसिले में उनसे संपर्क साधे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक इस प्रस्ताव को नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली विद्या बालन और खुद मेघना ने उनसे बात की है। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक की मां जया बच्चान और मेघना के पिता गुलजार ने एक साथ फिल्मी परदे पर काफी लम्बा सफर तय किया है। जया जहां गुलजार को भाई मानती हैं वहीं अभिषेक मेघना को बहन की तरह मानते हैं। अभिनेत्री विद्या बालन ने फिल्म "पा" में अभिषेक के साथ अभिनय किया था। विद्या ने फिल्म में अभिनय को लेकर अपनी सहमति दे दी है। मेघना ने कहा,""हां, यह सच है कि फिल्म में काम करने को लेकर जॉन से मिली हूं। इस बारे में और अधिक नहीं बता सकती। अभिषेक मेरे लिए बहुत प्रिय है। हालांकि इस बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है।""
Wednesday, April 21, 2010
जॉन के लिविंग रूम में बाइक
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का पहला प्यार अभिनेत्री बिपाशा बसु नहीं बल्कि उनकी बाइक्स है। इस विषय पर उनकी कई बिपाशा से खटपट भी हो चुकी है। इन दिनों बाइक्स के प्रति जॉन का प्यार सिर चढ कर बोल रहा है।
खबर है कि वे नए फ्लैट के इंटीरियर डेकोरेशन में बाइक को भी शामिल कर रहे है। जॉन ने विशेष रूप से लिविंग रूम में बाइक का सेट-अप रेडी करवाया है। ये आइडिया उन्हें कहा से मिला, इस बारे में पूछे जाने पर पता चला कि जॉन ने एक डेकोर मैग्जीन में किसी पेटहाउस के लिविंग रूम में बाइक को सुसज्जित देखा, तभी से ये बात उनके जेहन में थीं कि नए फ्लैट में ऎसा ही कुछ होना चाहिए। जॉन ने बाइक डेकोर के डिजाइनर को ऎसा ही इंटीरियर करने को कहा है।
Thursday, January 7, 2010
साल में एक फिल्म का फंडा अपनाते है: जॉन
इसके बाद जून में वे दोस्ताना 2 की शूंटिग भी शुरू करेगे। जॉन जिम में काफी वक्त बिताने है। वे कहते है बहुत सारी नर्वस एनर्जी और टेंशन अंदर होती है जिसे मैं जिम जाकर बाहर निकालता हूं। मै खूद को साबित करने के लिए भारी वजन नहीं उठाता। जिम मेरे लिए चर्च जैसा है और वर्कआउट करना प्रेयर जैसा। आमिर खान और शाहरूख खान की तरह जॉन भी एक साल में एक ही फिल्म करना चाहते है। उन्होने 2008 में दोस्ताना और 2009 में न्यूयार्क की थी। वे कहते है दूसरे एक्टर्स की तरह मुझे भी हमेशा ऑफर्स आते रहते है।
लेकिन में कुछ फिल्में करने से इंकार कर देता हूं ऎसा कहते हुए मुझे गर्व नहीं होता लेकिन मै सही चीजे ही करना चाहता हूं। शाहरूख और अक्षय कुमार की तरह ही जॉन भी ऎसे एक्टर है जो नॉन फिल्मी बैंकग्राउंड से है।