इसके बाद जून में वे दोस्ताना 2 की शूंटिग भी शुरू करेगे। जॉन जिम में काफी वक्त बिताने है। वे कहते है बहुत सारी नर्वस एनर्जी और टेंशन अंदर होती है जिसे मैं जिम जाकर बाहर निकालता हूं। मै खूद को साबित करने के लिए भारी वजन नहीं उठाता। जिम मेरे लिए चर्च जैसा है और वर्कआउट करना प्रेयर जैसा। आमिर खान और शाहरूख खान की तरह जॉन भी एक साल में एक ही फिल्म करना चाहते है। उन्होने 2008 में दोस्ताना और 2009 में न्यूयार्क की थी। वे कहते है दूसरे एक्टर्स की तरह मुझे भी हमेशा ऑफर्स आते रहते है।
लेकिन में कुछ फिल्में करने से इंकार कर देता हूं ऎसा कहते हुए मुझे गर्व नहीं होता लेकिन मै सही चीजे ही करना चाहता हूं। शाहरूख और अक्षय कुमार की तरह ही जॉन भी ऎसे एक्टर है जो नॉन फिल्मी बैंकग्राउंड से है।
No comments:
Post a Comment