Showing posts with label imran hashmi. Show all posts
Showing posts with label imran hashmi. Show all posts

Thursday, November 19, 2009

अंडरवल्र्ड डॉन बनेंगे इमरान

Imran

अपनी अदाओं से लडकियों को घायल करते दिखने वाले बॉलीवुड के किसर किंग इमरान हाशमी अब पर्दे पर लोगों को गोलियो से घायल करते दिखेंगे। इमरान आने वाली फिल्म "वंस अपॉन टाइम इन मुंबई" में अंडरवल्र्ड डॉन की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जिसमें उनका लुक अमिताभ बच्चन से प्रेरित हैं। इमरान इसमें अमिताभ के 70 के दशक के ड्रेसिंग स्टाइल में दिखेंगे। फिल्म में बॉलीवुड और अंडरवल्र्ड के संबंधों को दर्शाया गया हैं।

इमरान ने प्रेस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 60 के दशक के अंतिम दिनों में अंडरवल्र्ड ने बॉलीवुड में धीरे-धीरे प्रवेश किया, फिल्म में इसी प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैं। मैंने अपनी पहली फिल्म "फुटपाथ" में गेंगस्टर की भूमिका निभाई थीं, जो मुंबई में मादक पदार्थ के मामले में संबंधित थीं, लेकिन यह फिल्म उससे पूरी तरह अलग हैं। इमरान ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया, फिल्म हमें अमिताभ की "दीवार" के समय की याद दिलाएगी।
मैं फिल्म में वैसे ही कपडे पहनूंगा। पूरे शहर को भी वैसा ही लुक दिया हैं। फिल्म में हम पुरानी कारें चलाते दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में पूरी होगी। खबरों के अनुसार अजय देवगन इसमें अंडरवल्र्ड डॉन हाजी मस्तान की भूमिका निभाने वाले हैं और कंगना राणावत उनकी प्रेमिका बनेंगी। मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म में प्राची देसाई भी अहम भूमिका में हैं।

Monday, October 19, 2009

सोहा ने इमरान को खुशी-खुशी "किस" किया

Soha Ali Khan

"जन्नत" की कामयाबी के बाद निदेशक कुणाल देशमुख की अगली फिल्म है "तुम मिले"। इस फिल्म में इमरान को खुद हीरोहन सोहा अली खान ने "किस" किया है। वह भी दो-दो बार जी हां, एक गाने में तो सोहा ने इमरान को खुशी-खुशी "किस" कर लिया, मगर निर्देशक कुणाल देशमुख द्वारा एक और किस-सीन की मांग किए जाने पर उन्होंने आपत्ति जता दी।
बहरहाल, सिचुएशन समझने के बाद सोहा ने इमरान का न सिर्फ दोबारा "किस" किया, बल्कि डायरेक्टर के पांइट ऑफ व्यू से फिल्माए गए इस सीन को करके वे खुश भी बहुत हैं। अब इसे इमरान का कमाल माना जाए या एक्टिंग के प्रति सोहा का समर्पण।

Thursday, August 6, 2009

ठाकरे के इमरान हाशमी पर करारे प्रहार

Imran Hashmi

मुसलमान होने के कारण पाली हिल में फ्लैट न दिए जाने की शिकायत करने वाले अभिनेता इमरान हाशमी पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे जमकर बरसे है। उन्होंने इमरान के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहने वाले निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट को भी निशाना बनाया है।

ठाकरे ने बुघवार को अपनी पार्टी के मराठी व हिंदी के मुखपत्र "सामना" में "कोण हा हाश्म्याक्" और "हाशमी की हलकटगीरी" शीर्षक से लिखे संपादकीय में हाशमी पर करारे प्रहार किए है। ठाकरे ने लिखा कि मुसलमानों को हक का घर चाहिए था इसलिए एक बार देश तोड कर पाकिस्तान दिया गया। यही नही उन्होंने हाशमी को हलकट (घटिया हरकत करने वाला), चिंदी और दुमहिलाऊ तक कह डाला। भट्ट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी स्टंट करके पब्लिसिटी हासिल करना महेश भट्ट का घंघा है।

Monday, August 3, 2009

इमरान हाशमी के खिलाफ एफआईआर

Imran Hashmi

बांद्रा के पाली हिल इलाके की निंबाना सहकारी सोसायटी पर धर्म के आधार पर फ्लैट ने बेचे जाने का आरोप लगाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी और फिल्म निर्माता महेश भट्ट के खिलाफ डीबी रोड पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय बेडिया ने इमरान हाशमी और फिल्म निर्माता महेश भट्ट पर प्रचार के लिए धर्म-संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है। बेडिया के अनुसार इमरान और महेश भट्ट पब्लिसिटी स्टंट के तहत समाज को बांटने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि दोनों ने जिस तरह से मुंबई में तनाव का माहौल पैदा किया है, उसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।