Thursday, August 6, 2009

ठाकरे के इमरान हाशमी पर करारे प्रहार

Imran Hashmi

मुसलमान होने के कारण पाली हिल में फ्लैट न दिए जाने की शिकायत करने वाले अभिनेता इमरान हाशमी पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे जमकर बरसे है। उन्होंने इमरान के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहने वाले निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट को भी निशाना बनाया है।

ठाकरे ने बुघवार को अपनी पार्टी के मराठी व हिंदी के मुखपत्र "सामना" में "कोण हा हाश्म्याक्" और "हाशमी की हलकटगीरी" शीर्षक से लिखे संपादकीय में हाशमी पर करारे प्रहार किए है। ठाकरे ने लिखा कि मुसलमानों को हक का घर चाहिए था इसलिए एक बार देश तोड कर पाकिस्तान दिया गया। यही नही उन्होंने हाशमी को हलकट (घटिया हरकत करने वाला), चिंदी और दुमहिलाऊ तक कह डाला। भट्ट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी स्टंट करके पब्लिसिटी हासिल करना महेश भट्ट का घंघा है।

No comments:

Post a Comment