Showing posts with label kamal khan out big boss-3. Show all posts
Showing posts with label kamal khan out big boss-3. Show all posts

Thursday, November 19, 2009

कमाल खान को बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री

Kamal Khan

बिग बॉस के घर में गुरूवार को प्रतियोगियों को जितना करंट लगेगा, उतना पहले कभी नहीं लगा होगा। दरअसल, बिग बॉस के घर में एक बार फिर एंट्री होने जा रही हैं कमाल खान की। बिग बॉस के घर से काफी फजीहत के बाद निकाले गए अभिनेता और निर्माता कमाल खान को एक बार फिर बिग बॉस में प्रवेश का मौका दिया गया हैं। सूत्रों के अनुसार, कमाल गुरूवार सुबह घर के सदस्यों के जागने से पहले घर में दाखिल होंगे। कुछ इसी तरह मॉडल प्रवेश राणा भी बिग बॉस के घर में दाखिल हुए थे। कमाल खान को घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जा रही हैं।

अब तक चर्चा थीं कि वाइल्ड कार्ड के जरिए तनाज की एंट्री करवाई जा सकती हैं। यह भी कहा जा रहा था कि वाइल्ड कार्ड के जरिए शमिता शेट्टी की एंट्री करवाई जाए। लेकिन शमिता फिलहाल अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी में व्यस्त हैं, जो 22 नवंबर को होने वाली हैं। बिग बॉस के इतिहास में ऎसा पहली बार हुआ है कि घर के किसी सदस्य को बिना नॉमिनेशन सजा के तौर पर घर से बाहर किया गया हो।
वैसे यह खबर घर के सदस्यों के लिए इसलिए भी रूलाने वाली साबित हो सकती हैं क्योंकि कमाल खान बहुत गुस्से में हैं और सूत्रों की मानें तो वह बिग बॉस में अपनी दूसरी पारी में सबसे बदला लेने का मन बना चुके हैं। कमाल खान के घर में जाने को लेकर बाकी सदस्यों का रूख देखने लायक होगा। सवाल यहीं हैं कि कमाल खान के बुरे बर्ताव को लेकर उस वक्त घर के बाकी सदस्य घर छोडने तक की धमकी दे चुके थे, लेकिन क्या इस बार ऎसा होगा।

Monday, October 26, 2009

मेरा नाम बिग बॉस के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा: कमाल

kamal khan

टेलीविजन चैनल कलर्स पर प्रसारित किए जा रहे रियलिटी शो "बिग बॉस" में अपने आक्रामक व्यवहार और कार्यक्रम के नियम तोडने के कारण घर से निकाले गए भोजपुरी निर्माता-अभिनेता कमाल राशिद खान को इस बात पर गर्व है कि वह रियलिटी शो "बिग बॉस" के इतिहास में वह पहले व्यक्ति है जिन्हें उग्र व्यवहार के चलते शो से बाहर कर दिया गया।
कमाल ने कहा कि अगर उन्हें नहीं निकाला जाता तो वह "बिग बॉस" के घर की दीवार कूद कर बाहर आ जाते। केआरके कहलाना पसंद करने वाले कमाल ने कहा कि जो कुछ भी हुआ अच्छा हुआ, नहीं तो बाहर आने के लिए मुझे कुछ और करना पडता। "बिग बॉस" के घर से निकलने के लिए मैं दीवार फांद जाता।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने आक्रामक रवैया और शो में गालीगलौज को लेकर शर्मिदा हैं, केआरके ने कहा कि उन्होंने जो कुछ किया उस पर उन्हें गर्व हैं। केआरके ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा नाम बिग बॉस के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। मेरे आक्रामक व्यवहार के चलते ही मुझे शो से बाहर किया गया।

Wednesday, October 21, 2009

बिग बॉस से बाहर हुए कमाल

Kamal Khan

अपने बुरे बर्ताव के चलते बिग बॉस से कमाल खान को बाहर कर दिया गया है, इस एपिसोड का प्रसारण आज रात होगा। कमाल खान जब से शो पर आए है उनको लेकर बाकी प्रतिभागियों को आपत्ति रही हैं। कमाल खान को नॉमिनेशन से पहले ही शो से बिग बॉस ने बाहर निकाल दिया हैं। खासकर शो की महिला प्रतिभागियों से कमाल का व्यवहार काफी खराब रहा हैं। पूनम ढिल्लन और तनाज से कई बार कमाल की तू तू मैं मैं भी हो चुकी हैं।
शो से जुडे सूत्रों के अनुसार कमाल खान ने इस बार रोहित वर्मा और बख्तियार के साथ बदतमीजी की है और यहीं कारण है कि उसे बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया हैं। कमाल ने रोहित पर बोतल फेंक कर मारी थीं। यहीं नहीं कमाल ने रोहित और बख्तियार को गालियां भी बकी। उसने बिग बी अमिताभ पर भी अपनी अमीरी का रौब झ़ाडा। कमाल खान को लगातार तीसरे हफ्ते बिग बॉस में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था।