Showing posts with label Big boss Color tv show. Show all posts
Showing posts with label Big boss Color tv show. Show all posts

Saturday, November 21, 2009

दो दिन के मेहमान है कमाल खान

Kamal Khan

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता कमाल खान का धमाल लंबे समय तक बिग बॉस में देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि वह इस शो में दो दिन के मेहमान हैं।

कमाल खान की गालियों और उनके व्यवहार से बिग बॉस के घरवालें पहले भी परेशान थे, लेकिन अब शनिवार को कमाल खान फिर घर से बेदखल हो जाएंगे। जैसे ही घरवालों को पता चला कि कमाल घर में आ गए हैं, तो सभी को लगा था कि वह वाइल्ड कार्डएंट्री हैं लेकिन ऎसा नहीं हैं। कमाल को उनके बुरे व्यवहार के चलते शो से निकाला गया था।
हालांकि हर बार के एलिमिनेशन राउंड में कमाल नॉमिनेट भी हुए थे। अब यह जानकर कुछ लोगों को भले ही दुख हो की कमाल शो से फिर बाहर जा रहे हैं, लेकिन दो दिनों में बिग बॉस को कमाल की टीआरपी तो मिल ही गई।

Saturday, November 14, 2009

शमिता ने छोडा बिग बॉस

Shamita Shetty

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस के घर से बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी बाहर आ गई हैं। दरअसल, वह नॉमिनेशन के तहत बाहर नहीं हुई हैं, बल्कि उन्होने अपनी इच्छा से बिग बॉस का घर छोडा हैं।

शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी 22 तारीख को लंदन के बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी करने वाली हैं। शमिता हर हालत में इसमें शरीक होना चाहती थीं इसलिए उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आने का फैसला कर लिया। शमिता कहती हैं, मेरे लिए फैमिली सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। शिल्पा की शादी की बात जब मुझे बिग बॉस के घर में पता लगी तो मैं जल्द से जल्द बाहर आकर अपने परिवार और शिल्पा से मिलना चाहती थीं। मैं बहुत खुश हूं और अब शिल्पा की शादी में धूम मचाना चाहती हूं।

Saturday, November 7, 2009

बिग बॉस के घर से बाहर हुए इस्माइल दरबार

Ismail Darbar

तनाज और बख्तियार को बिग बॉस के घर से बाहर करने की कोशिश फेल हो गई हैं और जनता के गुस्से का शिकार हुए इन कोशिशों के सूत्रधार इस्माइल दरबार देश के आदेश ने उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया हैं। कलर्स के लोकप्रिय रियलिटी शो "बिग बॉस-3" से संगीतकार इस्माइल दरबार बाहर हो गए हैं।
पिछले हफ्ते घर के सदस्यों ने बख्तियार, तनाज, बिंदू और इस्माइल दरबार को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया था। शुक्रवार रात प्रसारित होने वाले एपिसोड में जनता के मतों के आधार पर इस्माइल दरबार को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे तनाज और बख्तियार में से किसी एक को बाहर करने की बिंदू, इस्माइल और रोहित की साजिश उल्टी पड गई।

Friday, November 6, 2009

बिग बॉस के नए सदस्य होंगे प्रवेश राणा

Pravesh Rana

मेरठ के प्रवेश राणा चर्चित रियलिटी शो "बिग बॉस-3" के नए सदस्य होंगे। वे शुक्रवार को बिग बॉस के घर में प्रवेश करेंगे।

गौरतलब है कि प्रवेश राणा वर्ष 2008 में मिस्टर इंडिया खिताब के विजेता रह चुके हैं। मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में उन्हें मिस्टर बेस्ट बॉडी, मिस्टर टैलेंटेड और मिस्टर ग्रूवी वॉयस के खिताब से भी पुरस्कृत किया गया था। प्रवेश मॉडलिंग जगत के लोकप्रिय चेहरे हैं। उन्होंने जूम एवं स्टार वन पर कुछ कार्यक्रमों की एंकरिंग भी की हैं। उल्लेखनीय है कि कलर्स के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस में प्रत्येक वर्ष एक आम आदमी को लिया जाता हैं। पिछले वर्ष एलिना थीं।

Monday, October 26, 2009

मेरा नाम बिग बॉस के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा: कमाल

kamal khan

टेलीविजन चैनल कलर्स पर प्रसारित किए जा रहे रियलिटी शो "बिग बॉस" में अपने आक्रामक व्यवहार और कार्यक्रम के नियम तोडने के कारण घर से निकाले गए भोजपुरी निर्माता-अभिनेता कमाल राशिद खान को इस बात पर गर्व है कि वह रियलिटी शो "बिग बॉस" के इतिहास में वह पहले व्यक्ति है जिन्हें उग्र व्यवहार के चलते शो से बाहर कर दिया गया।
कमाल ने कहा कि अगर उन्हें नहीं निकाला जाता तो वह "बिग बॉस" के घर की दीवार कूद कर बाहर आ जाते। केआरके कहलाना पसंद करने वाले कमाल ने कहा कि जो कुछ भी हुआ अच्छा हुआ, नहीं तो बाहर आने के लिए मुझे कुछ और करना पडता। "बिग बॉस" के घर से निकलने के लिए मैं दीवार फांद जाता।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने आक्रामक रवैया और शो में गालीगलौज को लेकर शर्मिदा हैं, केआरके ने कहा कि उन्होंने जो कुछ किया उस पर उन्हें गर्व हैं। केआरके ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा नाम बिग बॉस के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। मेरे आक्रामक व्यवहार के चलते ही मुझे शो से बाहर किया गया।

Saturday, September 12, 2009

बाबा रामदेव चले बिग बॉस के घर

Ramdev

योग गुरू बाबा रामदेव अब "बिग बॉस" के घर में नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियल्टी शो "बिग बॉस" के निर्माता तीसरे वर्जन में बाबा रामदेव को बुलाने की तैयारी कर रहे है। हालांकि इस बात की पुष्टि नही हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मेकर्स इस शो को और मनोरंजक बनाना चाहते है, इसलिए वे अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों को इसमें शामिल करना चाहते है।

हालांकि बाबा ने इस पेशकश से इंकार किया है। बाबा ने कहा कि टीवी पर मेरा काम सिर्फ योग के प्रचार और प्रसार का है, न कि इस तरह के शो में शामिल होेने का। इस बार बिग बॉस की मेजबानी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चान करेंगे। इससे पहले इस शो के दो सीजन आ चुके है, जिनमें क्रमश: अभिनेता राहुल रॉय और आशुतोष विजेता रहे।

यह शो विदेशी रियल्टी शो "बिग ब्रदर" का भारतीय संस्करण है। इसके फॉर्मेट के अनुसार बिग बॉस के घर में कुछ लोगों को एक साथ रखा जाता है और हर समय उन पर कैमरे की नजर रहती है। एक निश्चित समय के लिए वे इस घर से बाहर नही जा सकते और उन्हें बिग बॉस के घर के सभी कायदे कानून मानने पडते है। माना जा रहा है कि यह शो दिसंबर में शुरू होगा। शो में कुल 12 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। अगर बाबा "बिग बॉस" में आ जाते है तो प्रतियोगी लडने झगडने की बजाए और अश्लील हरकतें करने की बजाए योग करते नजर आएंगे।

Saturday, September 5, 2009

बिग बॉस के घर में बिग बी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कलर्स के मशहूर रियल्टी शो "बिग बॉस" के तीसरे संस्करण से एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे है। अरशद वारसी और शिल्पा शेट्टी के बाद अब वीकली रिपोर्टर के तौर पर अमिताभ दिखाई देंगे। दरअसल काफी दिनों से कलर्स को एक ऎसी शख्सियत की तलाश थी जो "बिग बॉस" के तीसरे सीजन को एक बार फिर बुलंदियों तक पहुंचा दे। आखिरकार ये तलाश पूरी हुई और बिग बी.. "बिग बॉस" की एंकरिंग करने को राजी हो गए। बिग बी की वापसी से जहां चैनल को एक बार फिर दर्शकों का दुगुना प्यार मिलने की उम्मीद है, वहीं अमिताभ भी टीवी पर अपनी तीसरी पारी शुरू कर रहे है। खुद अमिताभ अपने इस नए रोल को लेकर काफी उत्साहित है। वो कहते हैं कि एंकर या होस्ट का रोल नही है, बल्कि उससे बिल्कुल अलग है, जिसके लिए हमारे पास कोई सही टाइटिल नही है।

अमिताभ ने कहा कि यह मेरे लिए नया अनुभव है। जब बिग बी से पूछा गया कि क्या वे खुद इस तरह के किसी शो में प्रतिभागी बनने को तैयार हौंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि अगर 15-20 साल पहले उन्हें ऑफर किया जाता तो शायद वे तैयार हो जाते, लेकिन आज के लिए तो ये संभव नही होगा। उन्होंने बताया कि अभिषेक और ऎश्वर्या भी उनके इस रोल को लेकर काफी उत्साहित है। अगर मैं खुश हूं, तो वो भी खुश है। सूत्रों के अनुसार "बिग बॉस-3" अक्टूबर में प्रसारित होगा।