Friday, May 21, 2010

बच्चो को जन्म देना चाहती हैं सुष्मिता

Sushmita Sen

दो बच्चों को गोद लेने के बाद अब पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री सुष्मिता सेन खुद के बच्चे को जन्म देना चाहती हैं। चौंतीस वर्षीय सुष्मिता ने यहां गुरूवार को "2010 विश्व सुंदरी" प्रतियोगिता की तैयारी कार्यशाला से इतर पत्रकारों से कहा, ""अब मैं खुद के बच्चे को जन्म देना चाहती हूं।""
सुष्मिता की निर्माण कंपनी "तंत्रा एंटरटेनमेंट" को "मिस यूनीवर्स ऑर्गेनाइजेशन" से इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को चुनने का अवसर मिला है। हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए विवाह के सवालों को टालते हुए कहा, ""मैंने विवाह के विषय में कुछ नहीं कहा है। हर ल़डकी को अपने राजकुमार की तलाश होती है। मैंने काफी पहले इस दिशा में सोचना बंद कर दिया था लेकिन मैं अब भी ऎसा चाहती हूं।"" सुष्मिता ने 2000 में रीनी को और इस जनवरी में अलिशा को गोद लिया था।

कैम्पबेल से हो सकती है पूछताछ

Naomi Campbell

युद्ध अपराधों के एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल को सुनवाई के लिए मौजूद रहना प़ड सकता है। दावा किया जा रहा है कि लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चाल्र्स टेलर ने कैम्पबेल को उपहार में एक ब्लड डायमंड दिया था।
युद्ध अपराधों के वकीलों का कहना हैं कि इस बात के सबूत हैं कि सुपरमॉडल कैम्पबेल ने टेलर से इस रत्न को प्राप्त किया था। यद्यपि 39 वर्षीय कैम्पबेल ने इस दावे को झूठा करार देते हुए कहा कि उनके पास इस तरह का कोई रत्न नहीं है। यह दावा किया जा रहा है कि टेलर ने दक्षिण अफ्रीका यात्रा के दौरान कैम्पबेल को यह रत्न दिया था। टेलर नेलसन मंडेला द्वारा दिए गए रात्रि भोज में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे थे। अफ्रीका में बागियों द्वारा ब्लड डायमंड का खनन किया जाता है और युद्ध के लिए कोष इकट्ठा करने को इन्हें बेचा जाता है।

लोहान के खिलाफ जारी वारंट रद्द

Lindsay Lohan

गायिका-अभिनेत्री लिंडसे लोहान के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट रद्द हो गया है। अदालती सुनवाई में मौजूद न रहने पर उनके खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। न्याय विभाग के प्रवक्ता स्टीव व्हिटमोर का कहना है कि लोहान के प्रतिनिधियों द्वारा 100,000 डॉलर के बांड का 10 प्रतिशत हिस्सा चुका देने के बाद यह गिरफ्तारी वारंट वापस ले लिया गया।
तेईस वर्षीय लोहान को 2007 में गिरफ्तार हुए दो लोगों के मुकदमे में अदालत में उपस्थित होना था। लोहान के वकील शॉन चैपमैन होली का कहना था कि जब लोहान अंतर्राष्ट्रीय कांस फिल्म महोत्सव में थीं तब उनका पासपोर्ट चोरी हो गया था इसलिए वह सुनवाई के समय लास एंजेलिस नहीं आ सकी थीं। वकील की इस दलील को खारिज करते हुए जज ने लोहान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।