गायिका-अभिनेत्री लिंडसे लोहान के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट रद्द हो गया है। अदालती सुनवाई में मौजूद न रहने पर उनके खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। न्याय विभाग के प्रवक्ता स्टीव व्हिटमोर का कहना है कि लोहान के प्रतिनिधियों द्वारा 100,000 डॉलर के बांड का 10 प्रतिशत हिस्सा चुका देने के बाद यह गिरफ्तारी वारंट वापस ले लिया गया।
तेईस वर्षीय लोहान को 2007 में गिरफ्तार हुए दो लोगों के मुकदमे में अदालत में उपस्थित होना था। लोहान के वकील शॉन चैपमैन होली का कहना था कि जब लोहान अंतर्राष्ट्रीय कांस फिल्म महोत्सव में थीं तब उनका पासपोर्ट चोरी हो गया था इसलिए वह सुनवाई के समय लास एंजेलिस नहीं आ सकी थीं। वकील की इस दलील को खारिज करते हुए जज ने लोहान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
Friday, May 21, 2010
लोहान के खिलाफ जारी वारंट रद्द
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment