युद्ध अपराधों के एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल को सुनवाई के लिए मौजूद रहना प़ड सकता है। दावा किया जा रहा है कि लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चाल्र्स टेलर ने कैम्पबेल को उपहार में एक ब्लड डायमंड दिया था।
युद्ध अपराधों के वकीलों का कहना हैं कि इस बात के सबूत हैं कि सुपरमॉडल कैम्पबेल ने टेलर से इस रत्न को प्राप्त किया था। यद्यपि 39 वर्षीय कैम्पबेल ने इस दावे को झूठा करार देते हुए कहा कि उनके पास इस तरह का कोई रत्न नहीं है। यह दावा किया जा रहा है कि टेलर ने दक्षिण अफ्रीका यात्रा के दौरान कैम्पबेल को यह रत्न दिया था। टेलर नेलसन मंडेला द्वारा दिए गए रात्रि भोज में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे थे। अफ्रीका में बागियों द्वारा ब्लड डायमंड का खनन किया जाता है और युद्ध के लिए कोष इकट्ठा करने को इन्हें बेचा जाता है।
Friday, May 21, 2010
कैम्पबेल से हो सकती है पूछताछ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment