एक वक्त ऎसा भी था जब करो़डो दिलों की धडकन हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन फॉक्स के पास पहनने के लिए अच्छे कपडे नही थे। उनके पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वह अच्छे कप़डे खरीद सकें।
हाल ही में एक सर्वे में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीतने वाली 23 वर्षीय इस अदाकारा ने कहा कि आने वाली फिल्म "जेनिफर्स बॉडी" में उनका पहनावा उनके हाई स्कूल के दिनों के पहनावे से मिलता जुलता है। उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं थे, इसलिए मैं सस्ते कप़डे पहनती थी। उस पहनावे से मुझे छोटे शहर के किरदार होने का अहसास होता था।
No comments:
Post a Comment