हॉलीवुड की दिलकश अदकार हैली बेरी का मानना है कि जब वह अपने चेहरे पर हद से ज्याद मेकअप कर लेती है तो उन्हें "मर्दाना एहसास" होता है।
"कॉन्टैक्टम्युजिक" के अनुसार दुनिया की सबसे हसीन महिलाओं में से एक मानी जाने वाली बेरी आम तौर पर नेमत की बख्शी हुई खूबसूरती ही पसंद करती है। "स्टाइल" मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू के हवाले में कॉन्टैक्टम्युजिक ने बताया है कि एक साल के बच्चे की मां और अब 43 साल की हो चुकी बेरी सजने-सवरने के लिए व्यूटी-प्रोडक्टस् के इस्तेमाल में भी उपना ज्यादा समय जाया नहीं करती है।
No comments:
Post a Comment