
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मुंबई में 26नवंबर 2008 के आतंकी हमले के बारे में यह बयान देकर विवाद छे़ड दिया है कि इसे "ज्यादा तूल" इसलिए दिया गया था क्योंकि इसमें कुलीन वर्ग को निशाना बनाया गया था और इस हमले में पाकिस्तानी सरकार का हाथ नहीं था।
बॉलीवुड के "दबंग" सलमान ने पाकिस्तानी चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा, ""26/11 आतंकी हमले को बहुत अधिक तूल दिया गया क्योंकि इसमें देश के कुलीन वर्ग को निशाना बनाया गया था। देश में इससे पहले रेलगाडियों और छोटे कस्बों में भी आतंकी हमले हुए हैं लेकिन कोई उनके बारे में इतनी बात नहीं करता।"" सलमान ने कहा कि हर किसी ने इस हमले के बारे में चर्चा की क्योंकि इसमें ताज और ओबेराय होटल को निशाना बनाया गया था। यह आतंकी हमला इसलिए हुआ क्योंकि हमारा सुरक्षातंत्र नाकाम रहा था।
सलमान ने कहा, ""हर कोई जानता है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी सरकार का हाथ नहीं था और यह एक आतंकी हमला था। हमारा सुरक्षातंत्र नाकाम रहा था। इससे पहले भी हमारे यहां कई बार हमले हो चुके हैं और वे सब पाकिस्तान की तरफ से नहीं किये गये थे।"" सलमान खान के इस बयान पर क़डी प्रतिक्रियाएं हुई हैं। सरकारी वकील उ”ावल निकम ने एक समाचार चैनल से कहा, ""सलमान की टिप्पणियां बेतुकी हैं और किसी अभिनेता को आतंकी हमलों के बारे में इस तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।""
No comments:
Post a Comment