
मशहूर प्रस्तोता मंदिरा बेदी अपने छोटे बालों को अब लम्बे करना चाहती है वही चाहती है कि उनके लंबे-लंबे केश हो और वह एक नारी के रूप में नजर आएं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं अपने केश को बढाने की योजना बना रही हूं। अभी इसमें कुछ महीने का समय लगेगा। मंदिरा बेदी क्रिकेट जगत में प्रस्तोता के रूप में पहली भारतीय महिला के रूप में जानी जाती हैं। साल 2003 में क्रिकेट विश्व कप मैचों के दौरान वह पहली बार टीवी पर कमेंट्री करती दिखाई दी थीं। हाल के सालों में क्रिकेट प्रस्तोता के रूप में कई और चेहरे सामने आने के बाद बेदी की लोकप्रियता में कमी आई है।
No comments:
Post a Comment