
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को उस समय अपनी नवजात बच्ची को गत्ते के डिब्बे में सुलाना प़डा था जब छुटि्टयों के दौरान समय से पहले ही उसका जन्म हो गया। उस समय कैमरन के पास अपनी नन्ही राजकुमारी को सुलाने के लिए पालना नहीं था। कैमरन कहते हैं कि जब पिछले महीने अचानक फ्लोरेंस का जन्म हुआ तो वह हतप्रभ रह गए थे तब उनकी ब़डी बेटी, छह वर्षीय नेंसी ने उनकी छोटी बेटी के लिए गत्ते का एक डिब्बा बनाया।
कैमरन कहते हैं, ""जब हम कॉर्नवॉल में थे उस समय हमारे पास पालना नहीं था तब नेन्सी ने गत्ते का एक डिब्बा बनाया और उसे सजाया और वह अब भी गत्ते के डिब्बे में ही सोती है।"" कैमरन कहते हैं कि वह यह कह सकेगी कि डाउनिंग स्ट्रीट में उसे एक गत्ते के डिब्बे में पाला गया।
No comments:
Post a Comment