
गायिका एमी वाइनहाउस कथित तौर पर अपने प्रेमी रेग ट्राविस से अलग हो गई हैं। वाइनहाउस और निर्देशक ट्राविस में इस वर्ष प्रेम संबंध शुरू हुआ था लेकिन ट्रॉविस के किसी अन्य महिला के साथ संबंध का खुलासा होने के बाद वाइनहाउस ने उनसे अलग होने का फैसला किया।
ट्राविस को हाल ही अपनी पूर्व प्रेमिका रेवेन इसिस होल्ट के साथ हाथ में हाथ लिए देखा गया था। इस संबंध में दोनों की एक तस्वीर प्रकाशित हुई थी। वाइनहाउस के एक मित्र ने कहा, ""वाइनहाउस ने ट्राविस के साथ काफी समय से बात नहीं की है। उसने अपने सभी दोस्तों को इस बात की जानकारी दे दी है कि उनका रिश्ता समाप्त हो गया है।""
No comments:
Post a Comment