
अभिनेता सलमान खान के परिवार में इतनी ज्यादा एकता और प्यार है कि सूरज ब़डजात्या की पारिवारिक फिल्में भी शरमा जाएं। विजय आनंद की फिल्म "तीसरी मंजिल" में अभिनय कर चुकीं हेलन इस फिल्म के विशेष प्रदर्शन में केवल इसलिए शामिल नहीं हुई कि उसी दिन सलमान की फिल्म "दबंग" का प्रदर्शन था।
फिल्म के विशेष प्रदर्शन के समय जब उसकी मुख्य अभिनेत्री रहीं आशा पारिख को हेलन नजर नहीं आईं तो उन्होंने कहा, ""हेलन ही क्यों सलीम खान साब ने भी "तीसरी मंजिल" में अभिनय किया है! प्रदर्शन में उन दोनों के आने की उम्मीद थी लेकिन सलमान की फिल्म के प्रदर्शन के चलते वे नहीं आ सके। वास्तव में जब रविवार को मैं यह फिल्म देख रही थी तब हेलन ने मुझे "दबंग" देखने के लिए आमंत्रित किया था।"" आशा ने "तीसरी मंजिल" में हेलन के किरदार के विषय में कहा, ""वह बहुत प्यारी दिखाई देती हैं और उन्होंने मुझसे भी बेहतर नृत्य किया है।
फिल्म में उनकी उम्र 17-18 वर्ष से ज्यादा नहीं लगती। मेरी दुआएं उनके साथ हैं।"" इस अवसर पर स्वर्गीय विजयानंद के बेटे सिद्धार्थ भी मौजूद थे जबकि फिल्म के निर्माता नासिर हुसैन के भतीजे आमिर खान ने भी फिल्म देखी।
No comments:
Post a Comment