
बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपडा ने अपने आप को अब फोरप्ले से अलग कर लिया है। हांलांकि शर्लिन ने फिल्म फोरप्ले से अलग होने की कोई वजह तो नहीं बताई लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक से उनकी नहीं बनी। इसलिए शर्लिन ने अपने आप को इस फिल्म से अलग कर लिया। इस बात का पता तब चला जब शर्लिन फिल्म की पब्लिसिटी के फोटो शूट के लिए नहीं पंहुची।
गौरतलब है कि शर्लिन के इस फिल्म में डबल रोल थे। साथ ही शुरू में शर्लिन ने उत्साहित होकर इस फिल्म के बारे में काफी बातें की थी।
No comments:
Post a Comment