
अपनी पहली दो फिल्मों में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख के साथ काम कर चुकीं श्रीलंकाई अभिनेत्री जैक्लीन फर्नाडीज अब अभिनेता अभय देओल के साथ काम करना चाहती हैं।
उनके पसंदीदा अभिनेता के विषय में पूछने पर जैक्लीन ने कहा, ""मैं ऎश्वर्या राय की खूबसूरती और आत्मविश्वास के लिए उनके जैसी बनना चाहती हूं। मैं अभिनेता अभय देओल के साथ जो़डी बनाकर काम करना चाहती हूं। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और निजीतौर पर मुझे उनका काम बहुत पसंद है।"" अब तक फंतासीपूर्ण भूमिकाएं करती रहीं जैक्लीन अब फिल्मकार मिलाप जवेरी की अगली फिल्म में एक वास्तविक भूमिका कर रही हैं और कहती हैं कि फंतासी भूमिकाओं की अपेक्षा इस तरह की भूमिकाएं करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।
जैक्लीन ने कहा, ""मैं अपनी दूसरी परियोजना के लिए एक बार फिर मिलाप जवेरी के साथ काम करना शुरू कर रही हूं। अभी इसकी पटकथा लिखी जा रही है। मेरा किरदार बहुत वास्तविक है और यह भूमिका "अलादीन" या "जाने कहां से आई है" जैसी फिल्मों के काल्पनिक किरदारों जैसी नहीं होगी।""
उन्होंने कहा, ""लेकिन मैं यह जरूर स्वीकार करती हूं कि किस्से-कहानी के किरदारों की भूमिकाओं की अपेक्षा वास्तविक भूमिका ज्यादा कठिन होती है। इसमें दर्शकों के साथ तारतम्य स्थापित कर उन्हें वास्तविकता पर भरोसा करा पाना बहुत मुश्किल होता है। आपको इसके लिए काफी शोध करना प़डता है। इसके लिए आपको किरदार में घुस जाना प़डता है और मैंने इससे पहले ऎसा नहीं किया है।"" छब्बीस वर्षीय जैक्लीन वैवाहिक वस्त्रों की एक प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए राजधानी आई थीं।
No comments:
Post a Comment