
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने हिंदी दिवस के अवसर पर कहा कि हिंदी ऎसी भाषा है जिसमें उन्होंने सबसे पहले काम किया और इससे उन्हें एक विशेष पहचान मिली है। अमिताभ ने हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी हिन्दी प्रेमी लोगों को बधाई देते हुए अपने ब्लॉग में कहा, मैं अपने सभी पाठकों को इस शुभ दिन की बधाई देता हूं।
अमिताभ ने कहा, हिन्दी मेरी मातृभाषा है। इसे बोलते हुए मैं पला बढा हूं। यह वह भाषा है जिसमें सबसे पहले मैंने काम किया। यह मेरी विशेष पहचान की भाषा है। उन्होंने कहा, हालाकि अगर ठीक से कहे तो मेरी मातृ भाषा पजांबी है क्योंकि मेरे मां की मातृ भाषा पंजाबी थी। वह एक सिख महिला थी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने हिन्दी को पूरी तरह से अपना लिया। अमिताभ ने कहा कि हिन्दी उनके पिता हरिवंश राय बच्चान के मां की मातृ जबान थी। आज हिन्दी दिवस के अवसर पर हमें उप महाद्वीप कहे जाने वाले भारत की सभी मातृ भाषाओं के महत्व का उत्सव मनाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment