
हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन अपनी नई फिल्म "वाटर फॉर एलीफेंट्स" के सेट पर एक हाथी के नीचे कुचलने से बाल-बाल बचे। एक सूत्र ने बताया कि शूटिंग के दौरान पैटिन्सन हाथी की पीठ पर सवार थे, तभी यह मादा हथिनी आगे चलने की बजाए वहीं बैठ गई और उसने अपने आगे के पैर उठा लिए और लुढ़क गई। कोई कुछ करता इससे पहले ही उसकी पीठ पर सवार पैटिन्सन वहां से नीचे खिसक गए थे।
यदि पैटिन्सन उसके नीचे आ जाते तो एक ब़डा हादसा हो सकता था। "ट्वाइलाइट" श्रेणी की फिल्मों में काम कर चुके पैटिन्सन अपनी नई फिल्म में अभिनेत्री रीसी विदरस्पून के साथ अभिनय कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment