
गायिका कैटी पेरी कुछ सप्ताह बाद ही अपने मंगेतर रसेल ब्रांड के साथ विवाह करने वाली हैं लेकिन वह अब भी गायिका चेरिल कोल संग समय बिताने के सपने देखती हैं। कैटी कहती हैं कि यदि वह अकेली होतीं तो चेरिल संग समय बितातीं।
हाल ही में साइमन कॉवेल और चेरिल के साथ "द एक्स फैक्टर" शो में जज के बतौर शामिल हो चुकीं कैटी उनसे बेहद प्रभावित हैं। > कैटी कहती हैं कि चेरिल बहुत अद्भुत हैं और वह उनकी प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि वह ब्रांड के साथ अपने जीवन को लेकर बहुत खुश हैं लेकिन यदि अकेली होतीं तो चेरिल के साथ समय बितातीं।
No comments:
Post a Comment