
काफी दिनों से लॉस एंजिलिस में रहने के बाद बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत मुंबई लौट आई है।
खबर है कि वापस आकर उन्होंने ट्वीट किया है कि मीडिया और फैन्स ने मुझे यहां जबर्दस्त वेलकम दिया है। हालांकि मेरी फ्लाइट सुबह दो बजे पहुंची, बावजूद इसके सभी मुझसे मिलने के लिए वहां मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, मल्लिका को लेने के लिए उनके भाई व प्रोड्यूसर विक्रम लांबा और सिंगर व उनकी दोस्त श्वेता पंडित पहुंचे थे। मल्लिका यहां धमाल-2 की शूटिंग में हिस्सा लेेने आई है, जिसमें उनके साथ संजय दत्त होंगे। इसके अलावा, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, आशीष चौधरी और आफताब शिवदसानी भी महत्वपूर्ण किरदारों में है।
No comments:
Post a Comment