हॉलीवुड अभिनेत्री और अमेरिका की पसंदीदा गायिका टेलर स्विफ्ट ने हाल ही में कंट्री रेडियो पर अपनी स्पेशल परफारमेंस दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से वो अपने शुरूआती दिनों में रेडियो की दीवानी थीं और हमेशा से ही गाने को लेकर काफी आगे जाने की सोचा करती थीं।
स्विफ्ट ने कंट्री रेडियो पर अपने साथ अपने बैड के स्पेशल सदस्यों जुलियन होंग और ग्लोरिआना को भी आमंत्रित किया था। स्विफ्ट ने रेडियो श्रोताओं का खासा मनोरंजन करने के बाद ये भी बताया कि अपने संगीत को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए भी उन्हौंने रेडियो का सहारा लिया। स्विफ्ट का कहना है, वो अपने रिकॉर्ड किए गानों की सीडी बनाकर उन्हें कंट्री रेडियों को भेजा करती थीं। स्विफ्ट को उम्मीद थीं कि कभी ना कभी कोई इन गानों को बजाएगा और उनका नाम भी लोग जानेंगे। स्विफ्ट ने कंट्री म्यूजिक और उसके स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि अगर ये सब साथ ना होते, तो वो उस मुकाम पर ना होती, जहां आज है।
Friday, February 26, 2010
रेडियो की दीवानी है स्विफ्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment