Wednesday, February 3, 2010

आमिर के पिता ताहिर हुसैन नहीं रहे

Tahir Hussain

प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक, लेखक और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन का निधन हो गया है। उनकी मौत मुंबई मे हॉट अटैक की वजह से हुई। आमिर खान अपनी पत्नी किरण के साथ इन दिनों लॉस एंजिलिस में है। उन्हें जैसे ही पिता के निधन की खबर मिली, वह तुरंत लॉस एंजिलिस से मुंबई की ओर रवाना हो गए है। हिंदुस्तान में जन्मे ताहिर की जडे अफगानिस्तान में थीं। वह मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के वशंज थे।
ताहिर ने कई फिल्मों में भी काम किया है। एक पीढी के लिए यदि वह एक महान फिल्म निर्माता-निर्देशक थे तो नई पीढी उन्हें आमिर के पिता के तौर पर जानती थीं। ताहिर ने आमिर खान और जूही चावला को लेकर फिल्म तुम मेरे हो बनाई थीं, जिसका निर्देशन उन्होंने ही किया था। निर्देशक के रूप में यह उनकी डेब्यू फिल्म थी। ताहिर हुसैन निर्माता के रूप में ज्यादा सक्रिय रहे। दूल्हा बिकता है, जख्मी, कारवां जैसी फिल्में उन्होंने बनाई। आमिर और उनके पिता के संबंध पिछले कुछ वर्षो से सामान्य नहीं थे। आमिर का अपने भाई फैजल खान से भी विवाद हो गया था और ताहिर ने फैजल का साथ दिया था। फैजल और आमिर के अलावा उनकी दो बेटियां फरहत और निखत भी है।

No comments:

Post a Comment