शिवसेना के निशाने पर आये शाहरूख खान आज मुम्बई लौट सकते है। अपनी नई फिल्म माय नेम इज खान के प्रमोशन के लिए गए शाहरूख ने लंदन में इस मुद्दे पर अपना दु:ख जताया था। शिवसेना द्वारा शाहरूख खान पर की गई टिप्पणियों के बाद बालीवुड के सितारे सामने आए है। प्रीति जिंटा, महेश भट्ट, और बालीवुड के कई सितरे शाहरूख के समर्थन में आगे आ गए है। किंग खान ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाडियों को नही लेने पर खेद जताया था।
शाहरूख कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक है। शाहरूख के खेद जताने पर शिवसेना ने शाहरूख पर कई इल्जाम लगाए थे। एक चैनल को भट्ट ने कहा कि ठाकरे जिस तरह से किंग खान के साथ बर्ताव से पेश आ रहा उससे पूरे बॉलीवुड के सितारों में सन्नाटा से पसर गया है। महेश भट्ट ने यह भी कहा कि शाहरूख को जिस प्रकार निशाना बनाया जा रहा है उस पर अभी तक सरकार ने कोई कदम नही उठाया है।
प्रीतीश नंदी ने भी टि्वटर पर बोली कि किंग खान और उनकी फिल्म को लेकर शिवसेना द्वारा चलाया जा रहा इस अभियान से अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने ठाकरे के डर की वजह से सामने तो नहीं आ सकी मगर उन्होंने टि्वटर पर शाहरूख का समर्थन किया है। वहीं संगीतकार विशाल भारद्वाज भी टि्वटर पर शाहरूख खान पर हो रहे गलत बयानबाजी से काफी व्यथित है। भारद्वाज ने भी कहा कि शाहरूख खान ने किसी भी तरह से गलत नही बोला। अनुपम ने टि्वटर पर कहा कि गृह मंत्री देश के साहसी गृह मंत्री है उन्होंने पाकिस्तान के खिलाडियों को आईपीएल में शामिल नही किये जाने को लेकर अप्रसन्नता जाहिर की थी।
Thursday, February 4, 2010
शाहरूख के समर्थन में आए कई सेलिब्रिटी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment