बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान अपनी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म माई नेम इज खान के प्रीमियर के लिए बर्लिन में है लेकिन उनका ध्यान मुंबई में है। शाहरूख का कहना है कि उन्हें अहंकार नहीं है और वह शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के साथ गलतफहमी दूर करेंगे। शाहरूख ने कहा, मैं बालासाहेब और उद्धव जी को अच्छी तरह जानता हूं और यदि कोई गलतफहमी है तो मैं उसे दूर करूंगा। मुझे कोई अहंकार नहीं है और न ही झूठा आत्मसम्मान है। माई नेम इज खान लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई, बर्लिन में रिलीज हुई हैं और यदि मुंबई के दर्शक भी इसे देखते है तो मुझे बहुत खुशी होगी। शाहरूख ने कहा, फिल्म माई नेम इज खान का अपना कोई रूख नहीं है इसमें केवल समस्याएं दिखाई गई है। जब मैं राजनीति में शामिल होऊंगा तो मेरा एक रूख होगा। इंशाअल्लाह, मेरे वक्तव्यों को लेकर कोई मसला नहीं रहेगा, हम बातचीत से विवाद सुलझा सकते है।
शाहरूख द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पाकिस्तानी खिलाडियों को शामिल किए जाने के अपने बयान पर माफी न मांगने के बाद शिव-सेना उनकी फिल्म के प्रदर्शन का विरोध कर रही थीं। सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के कई थियेटरों में तोड-फोड की। इन थियेटरों में माई नेम इज खान का प्रदर्शन होना था। शिव सेना कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद शाहरूख के कई प्रशंसक शुक्रवार को फिल्म देखने पहुंचे। अपनी फिल्म के प्रदर्शन पर थियेटरों पर किए गए हमले पर शाहरूख ने कहा, मेरा कोई रूख नहीं है, कोई वैचारिक मुद्दा नहीं है। मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं। यदि मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं माफी चाहता हूं। मैं लोगों को खुश करने के व्यवसाय से जुडा हुआ हूं। शाहरूख ने कहा कि फिल्म के निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने पहले के फिल्मकारों के अपेक्षा कही अधिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्में बनाई है और वह केवल पैसे के लिए फिल्में नहीं बनाते है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म करण और उनके निर्देशन के दौर में हुआ इसलिए वह बहुत भाग्यशाली है।
Monday, February 15, 2010
बाल ठाकरे के साथ गलतफहमी दूर करूंगा: शाहरूख
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment