Friday, March 5, 2010

सुन्दर लडकियों को देख उतावले हो जाते है पुरूष!

किसी सुन्दर लडकी को देखकर पुरूषों का उतावला होना आम बात है लेकिन वैज्ञानिकों ने अब इसका कारण खोज निकाला है। एक शोध ने साबित किया है कि किसी सुन्दर लडकी की मौजूदगी पुरूषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर को बढा देती है। युवाओं में शारीरिक जोखिम लेने की प्रवृति और आकर्षक महिलाओं की मौजूदगी के बीच संबंध देखने के लिए शोधकर्ताओं ने स्केटिंग के माध्यम से एक शोध किया। स्केटिंग के दौरान अगर कोई लडकी किसी स्केटर को देख रही थी, तो स्केटर ने ज्यादा उतावलापन दिखा कर खतरा मोल लिया, जबकि पुरूष के देखने पर स्केटर के साथ ऎसा कम ही हुआ।
शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने स्केटिंग करने वाले पुरूषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को भी आंका। इससे पता चला कि खतरा उठाने की ज्यादा प्रवृति टेस्टोस्टेरोन के बढे स्तर के कारण हुई, जो सुन्दर महिलाओं की मौजूदगी के कारण था। शोध के परिणाम सोशल साइकोलॉजिकल एंड पर्सनैलिटी साइंस के हालिया अंक में प्रकाशित हुए। शोधकर्ताओं के अनुसार इस अध्ययन ये यह पता चलता है कि पुरूषों में जोखिम उठाने का आधार क्रमविकास से भी जुडा है। इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि पुरूषों में जननक्षम महिला तक पहुंचने के लिए स्पर्धा रही है और इस में विजेता वे रहे जिन्होने भविष्य की पीढियों में अपने जीन स्थांतरित किए है।

No comments:

Post a Comment