बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कहते हैं कि एक हास्य अभिनेता के बतौर उनकी सफलता का राज यह है कि वह अपने ज्यादातर किरदारों के लिए अपने आस-पास मौजूद आम लोगों की नकल करते हैं।
अक्षय की हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म "हाउसफुल" ने प्रदर्शन के पहले सप्ताहांत में ही बॉक्सऑफिस पर 64 करो़ड रूपये की कमाई की है। बयालीस वर्षीय अक्षय ने कहा, ""आप मेरे चेहरे के जो भाव देखते हैं उनमें से ज्यादातर भाव मैंने आम लोगों के चेहरे से चुराए हैं। सामान्य तौर पर ब़डे कलाकारों की नकल की जाती है लेकिन जिन लोगों का फिल्मोद्योग से संबंध नहीं है उनकी नकल करना मजेदार होता है। इसलिए मैं बिना कॉपीराइट के आम लोगों की नकल करता हूं।""
उन्होंने कहा, ""मैं बहुत यात्राएं करता हूं। हाल ही में मैं ज्वालामुखी से उठती राख की घटना के चलते फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर फंस गया था। मुझे लंबे समय तक इंतजार करना प़डा। इसलिए मैं वहां बैठ गया और आस-पास मौजूद लोगों को देखने लगा। लोगों की कुछ हरकतों ने मुझे आकर्षित किया और मुझे वह याद रह गईं। जब मैं कोई किरदार करता हूं तो इस तरह की बातें मेरे अभिनय में स्वत: ही उतर आती हैं। इसीलिए इसे नकल कहते हैं।""
अक्षय ने अपने दो दशक के करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। शुरूआत में वह मार-ध़ाड से भरपूर फिल्मों में ज्यादा दिखे। उन्होंने "खिल़ाडी", "एलान", "मोहरा" और "मैं खिल़ाडी तू अऩाडी" जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने "ये दिल्लगी", "ध़डकन" और "दिल तो पागल है" जैसी रोमांस से भरी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
वर्ष 2000 में आई फिल्मकार प्रियदर्शन की फिल्म "हेरा फेरी" से उन्होंने हास्यप्रधान फिल्मों में अभिनय शुरू किया। फिर उन्होंने "मुझसे शादी करोगी", "गरम मसाला", "फिर हेरा फेरी", "नमस्ते लंदन", "भागम भाग", "हे बेबी" और "सिंह इज किंग" फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आने वाली फिल्मों में प्रियदर्शन की "खट्टा मीठा", निखिल आडवाणी की "पटियाला हाउस" और फरहा खान की "तीस मार खां" शामिल हैं।
Tuesday, May 4, 2010
आस-पास मौजूद आम लोगों की नकल करता हूं मैं : अक्षय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment