हॉलीवुड अभिनेत्री माइली सायरस कहती हैं कि उन्होंने "द लास्ट सांग" में अभिनय का प्रस्ताव इसलिए स्वीकार किया है क्योंकि वह अपनी "हाना मोंटाना" वाली छवि से उबरना चाहती हैं।
उन्होंने लास एंजेलिस से एक ई-मेल साक्षात्कार के जरिए कहा, ""इस फिल्म के जरिए मैं अपनी "हाना मोंटाना" की छवि से निकल सकूंगी। मैंने अब तक जो कुछ किया है यह उससे मुश्किल है। मैं हमेशा ऎसे ही किरदार नहीं कर सकती मुझे कुछ गंभीर भूमिकाएं करना होंगी। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करूं।"" उन्होंने कहा, ""पहले मैं थो़डी डरी हुई थी क्योंकि इस फिल्म में अभिनय का निर्णय लेना मेरे लिए एक ब़डा कदम था लेकिन मैं बहुत उत्साहित थी। थो़डी चिंतित भी थी क्योंकि मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मेरे द्वारा निभाया गया रॉनी ("द लास्ट सांग" की किरदार) का किरदार "हाना मोंटाना" से एकदम अलग हो।""
निकोलस स्पाक्र्स के इसी नाम से लिखे गए नए उपन्यास पर बनी फिल्म "द लास्ट सांग" में लिएम हेम्सवर्थ, बॉबी कोलमैन, केली प्रेस्टन और ग्रेग किनियर ने भी अभिनय किया है। "द लास्ट सांग" का अमेरिका में 31 मार्च को प्रदर्शन हो चुका है जबकि भारत में यह फिल्म सात मई को प्रदर्शित होगी। जूली एनी रॉबिन्सन ने इसका निर्देशन किया है।
Monday, May 3, 2010
"हाना मोंटाना" की छवि से निकलना चाहती हैं माइली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment