ब्रिटिश महिलाओं ने एक सर्वेक्षण में पॉप गायिका मैडोना को 80 के दशक की प्रमुख स्टाइल आइकॉन चुना है।
वेबसाइट "कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम" के मुताबिक सर्वेक्षण करने वाली कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ""प्रत्येक तीन ब्रिटिश महिलाओं में से एक का कहना है कि 80 के दशक की स्टोनवाश डेनिम एक बार फिर चलन में है यद्यपि इसके मूल रूप में थो़डा बदलाव हुआ है।"" एक ओर जहां मैडोना को 80 के दशक की स्टाइल आइकॉन चुना गया है तो दूसरी ओर चेरिल कोल को आज की सबसे स्टाइलिश महिला चुना गया है। अस्सी के दशक की स्टाइल आइकॉन में दूसरे स्थान पर काइली मिनॉग और डेबी हैरी का नाम है। जोआन कॉलिंस को तीसरा, एनी लीनॉक्स को चौथा और जेरी हैल को पांचवा स्थान मिला है।
वर्तमान समय की फैशन आइकन में पहले स्थान पर चेरिल के बाद दूसरे स्थान पर लेडी गागा, तीसरे पर एम्मा वाटसन व सिएना मिलर, चौथे पर लिली एलन और पांचवे पर एजीनेस डीयेन हैं।
Monday, May 3, 2010
मैडोना, 80 के दशक की प्रमुख स्टाइल आइकॉन!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment