फिल्म "स्लमडॉग मिलेनियर" के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान को सिनेमा के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार आस्कर देने वाली संस्था "एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्र्स एंड साइंस" ने अपना वोटिंग सदस्य बनने का निमंत्रण दिया है। "स्लमडॉग" के निर्देशक डैनी बोएल, फिल्मकार क्रिश्चियन कोलसोन और सिनेमेटोग्राफर एंटोनी डोड मंटले को भी अकादमी की ओर से आमंत्रित किया गया है। रहमान आठ आस्कर जीतने वाली फिल्म "स्लमडॉग मिलियनेयर" और "एलिजाबेथ", "द गोल्डन एज" जैसी फिल्मों में संगीत दे चुके है। रहमान को स्लमडॉग के गीत "जय हो" के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत का ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था।
एकेडमी ने कुल 134 कलाकारों और चंद खास लोगों को सदस्यता के लिए आमंत्रित किया है, जिनमें रहमान एकमात्र भारतीय है। अकादमी के अघ्यक्ष सिड गानिस ने कहा, फिल्म से जुडी इन हस्तियों ने दर्शकों की कल्पनाओं को अच्छी तरह से परखा है। मैं इन सभी का स्वागत करता हूं।
No comments:
Post a Comment