बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और प्रिंयका चौपडा, इन दोनों ही एक्ट्रेसेज ने बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से काफी धूम मचाई है। इनके प्रशंसकों के लिए यह जानना बेहद खास होगा कि अब वे पहली बार इन दोनो को किसी फिल्म में साथ देख पाएंगे। जी हां, हॉलीवुड फिल्म द इटैलियन जॉब पर आधारित अब्बास-मस्तान की आगामी फिल्म मे ये दोनो अभिनेत्रिय साथ नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, नील नितिन मुकेश, अक्षय खन्ना और कुणाल कपूर भी लीड रोल में होगे।
फिल्म के बारे में स्क्रीनप्ले राइटर रोहित जगराज ने जानकारी दी कि यूं तो मूल फिल्म के रीमेक राइट्स ले दिए गए है, लेकिन फिल्म के हिन्दी वर्जन में कई बदलाव किए जाएंगे। अब्बास-मस्तान ने फिल्म के बारे मे बताया कि यह बहुत बडा प्रोजेक्ट होगा और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें कैट और प्रियंका के साथ बाकी कलाकारों की डेट्स मिल जाएंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल के जून अथवा जुलाई माह मे शुरू की जाएगी।
Thursday, January 7, 2010
प्रियका-कैट साथ-साथ
Friday, November 13, 2009
मुस्कुराहट है मेरी खूबसूरती का राज : कैटरीना
लाखों जवां दिलों की धडकन बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की खूबसूरती का राज उनका हमेशा खुश रहना है। कैटरीना ने गुरूवार यहां एक कंपनी के उत्पाद के लांच के अवसर पर कहा खूबसूरती तो खुदा की नेमत है लेकिन आप अगर मेरी खूबसूरती का राज जानना चाहते है तो सुनिए, हमेशा खुश रहना और मसालेदार तथा तले भुने खाने से परहेज है मेरी खूबसूरती का राज।
अपनी नई फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी की सफलता का श्रेय फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी को देने हुए केटरीना ने कहा कि इस फिल्म को संतोषी जी ने बडे ही बेहतर ढग से बनाया है और इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है। उन्होंने मुझसे इस फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन करवाया है। इसके अलावा रणबी कपूर भी इस फिल्म में अच्छे लगे है। संतोषी जी अपने फिल्म कलाकारों को स्कूल के बच्चो की तरह सिखाते है और यही वजह है कि फिल्म शानदार बनी और सफल हुई।
अभिनेता अक्षय कुमार के साथ आने वाली अगली फिल्म दे दनादन के बारे में पूदने पर कैटरीना ने कहा कि अक्षय के साथ मेरी जोडी काफी जमती है और एक बार फिर हम दर्शकों के सामने होंगे। उम्मीद है कि हमें दर्शकों का प्यार मिलेगा। हमारी ये फिल्म एक परफेक्स फिल्म है। हाल के दिनों के अक्षय के फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिलने के सवाल पर कैटरीना ने कहा अक्षय के एक शानदार अभिनेता है लेकिन अब इस बारे में मैं क्या कहू। ये सब तो दर्शकों पर निर्भर करता है।