Showing posts with label Kurbaan new movie. Show all posts
Showing posts with label Kurbaan new movie. Show all posts

Monday, November 16, 2009

नहीं मिली अब तक साडी: करीना

Kareena

निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्म "कुर्बान" के पोस्टर पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाने वाली शिवसेना पर पलटवार करते हुए अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा कि उनकी ओर से उन्हें अब तक साडी नहीं मिली हैं। गौरतलब है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने करीना की आगामी फिल्म "कुर्बान" के पोस्टर में उनकी पीठ दिखाए जाने को लेकर गुस्से का इजहार किया था। शिवसेना के स्थानीय नेता जितेंद्र जानवले ने कहा था कि मुझे समझ नही आता कि अधिकारी इस तरह के पोस्टर्स को पास कैसे कर देते हैं। रास्ते से महिलाएं और बच्चें भी गुजरते हैं।

इस तरह के पोस्टर्स का उन पर क्या असर पडता होगा। हम जल्द ही करीना के आवास पर जाएंगे और उन्हें साडी भेंट करेंगे। करीना को पार्टी की ओर से अब तक साडी नहीं मिली। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी फिल्म "कुर्बान" के प्रमोशन के दौरान कहा, मुझे अब तक कोई साडी नहीं मिली हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह अच्छी होगी। जनावाले के नेतृत्व में शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने करीना के उस पोस्टर के सामने साडी बांध दी थीं जिसमें उन्हें कम कपडों में दिखाया गया हैं।
इस फिल्म में उनके साथ उनके ब्वायफ्रेंड सैफ अली खान भी हैं। सैफ के साथ खुली पीठ दिखाने वाले पोस्टर को अभद्र बताए जाने पर करीना ने कहा, मुझे पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं दिखा। मेरा मानना है कि यह बेहद सौंदर्यपरक हैं। फिल्म 20 नवंबर को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान और करीना कपूर के अलावा विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं।

Saturday, November 14, 2009

शिवसैनिकों ने पहनाई करीना को साडी

Saif-Kareena Kurbaan

शिवसैनिकों ने निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्म "कुर्बान" के पोस्टर पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया हैं। इस पोस्टर में अभिनेत्री करीना कपूर की पूरी पीठ नजर आ रही हैं। यही बात शिव सैनिकों को नागवार गुजरी। जूहू इलाके में लगे इस पोस्टर को देखकर शिव सैनिक भडक गए। शिव सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टर को साडी बांधकर अश्लीलता के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस पोस्टर में करीना अपनी रीअल लाइफ बॉयफ्रेंड सैफ अली खान को पकडे हुए है। सैफ ने भी कमीज नहीं पहनी हैं। शिवसेना के स्थानीय नेता जितेंद्र जानवले ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि अधिकारी इस तरह के पोस्टर्स को पास कैसे कर देते हैं। रास्ते से महिलाएं और बच्चो भी गुजरते हैं। इस तरह के पोस्टर्स का उन पर क्या असर पडता होगा। जानवले ने कहा कि हम जल्दी ही करीना के घर जाकर उन्हें एक साडी भेंट करेंगे ताकि वे फिल्मों में अश्लील सीन न दें।

Thursday, November 12, 2009

कुर्बान के पोस्टर पर सैफ-करीना के बोल्ड फोटो

Saif-Kareena

फिल्म "कुर्बान" के पोस्टर्स पर सैफ अली खान और करीना कपूर के बोल्ड फोटो हैं। इस तरह के पोस्टर बनवाने का आइडिया सैफ ने ही निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा को दिया था।
जब करीना कपूर और सैफ के बीच बोल्ड दृश्य फिल्माए जा रहे थे, तब सैफ ने निर्देशक से कहा कि ये बोल्ड सीन हमारे पोस्टर पर दिए जा सकते हैं और रेंसिल ने ऎसा ही किया। 20 नवंबर को प्रदर्शित होने वाली "कुर्बान" को लेकर सैफ काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म में आतंकवाद को अलग नजरिए से दिखाया गया हैं। सैफ के अनुसार उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की हैं और उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।

Tuesday, November 3, 2009

कुर्बान: प्यार व आतंकवाद की कहानी

Kurbaan निर्देशक रेंसिल डीसिल्वा
संगीत: सलीम सुलैमान
कलाकार: सैफ अली खान, करीना कपूर, विवेक ओबेराय, दीया मिर्जा, ओम पुरी, किरण खेर।

बहुत दिनों से चर्चित, लगातार खबरों में बनी रहने वाली फिल्म "कुर्बान" जल्दी ही दर्शकों के सामने होगी। फिल्म में सैफीना यानी सैफ अली खान व करीना कपूर की जोडी हैं। वास्तविक जीवन में भी एक-दूजे के प्रेम का इकरार कर चुके इन दोनों कलाकारों ने इस फिल्म में भी प्रेमी-प्रेमिका तथा बाद में पति-पत्नी का रोल किया हैं।
अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क में साइकोलॉजी की प्रोफेसर अवंतिका (करीना कपूर)अपने बीमार पिता को देखने भारत आती हैं। यहीं अहसान (सैफ अली खान) भी रहता है जो उसी विश्वविद्यालय में पढाता है जहां अवंतिका स्थाई रूप से पढ़ाने लगती हैं। दोनों में प्रेम होता है और बेटी की इच्छा देख अवंतिका के पिता भी अहसान को स्वीकार कर लेते है।
दोनों की शादी हो जाती हैं और वे अमेरिका चले जाते हैं। यहां पहुंचकर अवंतिका अपने पति के लिए एक नौकरी भी ढूंढ लेती हैं। यहां उन्हें पडोसी के रूप में एक रूढीवादी मुस्लिम परिवार मिलता है। अवंतिका उन लोगों के बीच सहज नहीं रह पाती तथा अहसान की गतिविधियां भी उसे शंका में डालती रहती हैं।
ऎसे ही समय में उसकी भेंट सलमा नाम की एक युवती से होती है जो उसे अहसान के बारे में काफी कुछ बताती है। तब अवंतिका को पता चलता है कि अहसान जो नजर आता है उसके अलावा भी बहुत कुछ हैं। वैसे यह एक प्रेम कथा है लेकिन इसके बीच आज का ज्वलंत मुद्दा आतंकवाद भी है और उससे जुडते लोग भी। फिल्म किसी भी विषय पर हों पर उसमें ऎसी चीजें जरूर होनी चाहिए, जिन्हें आसानी से बेचा जा सके। इसलिए फिल्म के प्रचार में इस मुद्दे के अलावा कई चीजें हैं।
सैफ-करीना की जोडी वैसे भी चर्चित है लेकिन उससे ज्यादा चर्चा हो रही है फिल्म में दोनों के चुंबन दृश्य की। इसे अब तक का सबसे लंबा चुंबन दृश्य कहकर प्रचारित किया जा रहा हैं। कई दिनों तक इसकी चर्चा रही। बाद में आने वाली खबरें इससे आगे की हैं। इन खबरों के मुताबिक दोनों ने फिल्म में बोल्ड सीन भी दिए हैं अब उनकी चर्चा चल रही है। बहरहाल फिल्म नवंबर माह में दर्शकों के सामने होगी।