वीर फिल्म के विरोध में रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सेवाश्रम तिराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। फिल्म को सिनेमाघरों से हटाने के लिए प्रशासन व सिनेमा मालिकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
करणी सेना के सम्भागीय महामंत्री भूपेन्द्रसिंह भीमडिया व जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह झाला ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन को नही रोका गया, तो संभागभर में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, बीकानेर में शिवसेना कमाण्डो के पदाधिकारियों ने सिने मैजिक व सूरज टॉकीज में शो रूकवा दिए तथा बैनर फाड दिए।
Monday, February 1, 2010
फिल्म वीर के विरोध में प्रदर्शन
Wednesday, January 6, 2010
वीर का प्रचार बच्चों के बीच
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म वीर का नए अदाज में प्रचार कर रहे है। इसके लिए वे बच्चो से मुलाकात कर उन्हें आत्मविश्वासी और बहादुर बनने के लिए प्रेरित कर रहे है।
रविवार को जमनाबाई स्कूल में सलमान का बच्चों के प्रति प्रेम देखा गया। यहां एक कार्यक्रम कास्केड आयोजित किया गया था, जिसमें 19 स्कूलां ने भागीदारी की थी। एक सूत्र के मुताबिक सलमान ने बच्चों में आत्मविश्वास को बढावा देने का प्रयास करते हुए उनसे कहा कि सभी बच्चों के अंदर एक वीर है, जो उन्हें मंच पर आकर बोलने का विश्वास देता है। सलमान ने यहां म्यूजिक सीडी भी वितरित कीं और बच्चों के साथ नृत्य किया। उन्होने वहां से रवाना होने से पहले प्रत्येक बच्चो को ऑटोग्राफ दिए।
Tuesday, December 15, 2009
वीर का निर्माण काफी तनाव भरा: सलमान
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट और 22 जनवरी 2010 को रिलीज होने जा रही फिल्म "वीर" के लिए पटकथा लिखने वाले बॉलीवुड स्टार सलमान खान का कहना है कि बतौर अभिनेता और पटकथा लेखक इस फिल्म का निर्माण काफी तनाव से भरा था।
वीर के म्यूजिक लांच के मौके पर सलमान ने कल रात संवाददाताओं से कहा कि यह मेरे लिए तनाव से भरा एक अनुभव रहा हैं। लेकिन, "वीर" अच्छी बनी है और मैं फाइनल प्रॉडक्ट से काफी खुश हूं। अपनी नई को-स्टार जरीन खान के बारे में सलमान का कहना है कि वह एक बेहतरीन उभरती अदाकारा हैं, क्योंकि वह नई पीढी की नुमाइंदगी करती हैं।
म्यूजिक लांच के मौके पर "वीर" के निर्देशक अनिल शर्मा ने कैटरीना कैफ और जरीन खान के बीच तुलना से इंकार किया और कहा कि एक न्यूकमर की किसी के साथ तुलना करना सही नहीं हैं। ऎसा करके आप एक अभिनेत्री की कोशिशों और कडी मेहनत को कम कर आंक रहे हैं।
Wednesday, November 25, 2009
22 जनवरी को प्रदर्शित होगी वीर
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा अभिनीत 1875 की पृष्ठभूमि पर बनी प्रेम कहानी "वीर" 22 जनवरी को प्रदर्शित होगी। सलमान ने पिंडारी के सैनिकों के शोषण पर फिल्म बनाने की कल्पना 20 वर्ष पूर्व की थीं। सलमान ने इसके लिए अपनी बॉडी को बहुत संवारा हैं।
सलमान ने अपने ब्लॉग पर लिखा है मैंने 20 साल पूर्व "वीर" के बारे में सोचा था। इसे मेरी सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म कहा जा सकता हैं। मैं 1990 में जब "बागी" की शूटिंग कर रहा था, तब मैंने इसकी कहानी लिखी थीं। अभिनेता ने कहा कि वह पहले निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत शायद अभिनेता बनने की थीं, लेकिन उन्होंने इस विचार को नहीं छोडा।
सलमान ने लिखा है 1875 की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म एक सैनिक वीर की प्रेम कथा हैं। वीर निडर पिंडारी सैनिकों के वंश का एक युवक हैं। सलमान की प्रेमिका के रूप में नवोदित अभिनेत्री जरीन खान दिखाई देंगी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सोहेल खान ने भी भूमिकाएं निभाई हैं।