Showing posts with label salman - katrina. Show all posts
Showing posts with label salman - katrina. Show all posts

Tuesday, December 28, 2010

सलमान ने दुबई में मनाया अपना 45वां जन्मदिन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सोमवार को 45 वर्ष के हो गए है। सलमान ने सोमवार को दुबई में अपना 45वां जन्मदिन मनाया। इसी बीच कैटरीना कैफ और सलमान खान के बीच नजदीकियों की खबर भी रही है।
खबर है कि कैटरीना ने एडवांस में ही सलमान को उनके जन्मदिन की बधाई दे दी थी, क्योंकि सलमान अपने जन्मदिन पर दुबई जा रहे थे। वैसे भी दुबई एक तरह से सलमान का दूसरा घर कहलाता है। कैटरीना, सलमान को उनके जन्मदिन की एडवांस बधाई देने रविवार को बंाद्रा स्थित उनके घर गई थी। इस साल उनकी फिल्म दबंग बेहद सफल रही। फिल्मोद्योग के उनके साथी कलाकारों ने उनके लिए आगे भी ऎसी ही सफलताओं और खुशियों की कामना की है। सलमान के साथी कलाकारों ने टि्वटर के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दीं। दबंग में उनकी सह-अभिनेत्री रहीं सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं तो अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी सफलता की कामना की है। अभिनेत्री सोफी चौधरी, अभिनेता रितेश देशमुख, सलमान के भाई अरबाज खान व कई अन्य कलाकारों ने भी उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं। अभिनेत्री अमृता अरो़डा कहती हैं कि आने वाला नया वर्ष सलमान के लिए बहुत अच्छा हो।

Thursday, April 29, 2010

दशक की सबसे हॉट जो़डी सलमान-कैटरीना : सर्वेक्षण

Salman-Katrina

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ भले ही अपने रिश्ते को लेकर खामोश रहें लेकिन एमएसएन इंडिया द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में उन्हें दशक की सबसे हॉट जो़डी चुना गया है। सर्वेक्षण में अभिनेता शाहरूख खान को दशक का सुपरस्टार चुना गया है। सलमान-कैटरीना ने अभिषेक बच्चान-ऎश्वर्या राय, बिपाशा बसु-जॉन अब्राहम और सैफ अली खान-करीना कपूर को पीछे छो़डते हुए सर्वेक्षण में यह स्थान हासिल किया है।
एमएसएन इंडिया ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण कराया था, जिसमें उसने अपने पाठकों से अपने पसंदीदा बॉलीवुड कलाकारों को डिकेड स्पेशल फॉर बॉलीवुड की विभिन्न श्रेणियों में वोट देने के लिए कहा था। दशक की सबसे हॉट जो़डी की श्रेणी में 38,648 पाठकों ने वोट दिए थे। इस श्रेणी में सलमान और कैटरीना की जो़डी ने 36 प्रतिशत वोट हासिल कर पहला स्थान पाया है। अभिषेक-ऎश्वर्या की जो़डी को 27 प्रतिशत, बिपाशा-जॉन को 13 प्रतिशत और करीना-सैफ को केवल छह प्रतिशत वोट मिले हैं।
कैटरीना को दशक की सबसे आकर्षक अभिनेत्री भी चुना गया है। उन्हें इस श्रेणी में सर्वेक्षण में 33 प्रतिशत वोट मिले हैं। बिपाशा को 13 प्रतिशत, ऎश्वर्या को 10 प्रतिशत और प्रियंका चोप़डा को केवल नौ प्रतिशत वोट मिले हैं। शाहरूख को दशक का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। उन्हें 29 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि आमिर खान को 26 प्रतिशत और अमिताभ बच्चान को 16 प्रतिशत वोट मिले हैं।
फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की आग को दशक की नाकामयाब फिल्म चुना गया है, फिल्म को 48 प्रतिशत वोट मिले हैं। इस श्रेणी में आग के बाद द्रोण, लव स्टोरी 2050 और टशन का नाम आता है। दशक के सबसे हॉट चुंबन दृश्य के लिए मर्डर फिल्म के इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के चुंबन दृश्य को 39 प्रतिशत वोटों के साथ चुना गया है। उनके बाद धूम 2 में ऋतिक-ऎश्वर्या के चुंबन दृश्य को 21 प्रतिशत वोट मिले हैं।
कुर्बान में सैफ-करीना के चुंबन दृश्य को 16 प्रतिशत और गुरू में आर. माधवन-विद्या बालन के चुंबन दृश्य को सात प्रतिशत वोट मिले हैं।

Friday, April 9, 2010

सलमान ने कैटरीना से बाजी मारी

Salman-Katrina

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भले ही फिल्मों के मामले में आमिर खान और शाहरूख खान से पीछे हों लेकिन फैन फोलोइंग की बात की जाए तो सलमान हर बार बाजी मार लेते है। सलमान आज भी लाखों दिलों की धडकन बने हुए है शायद इसलिए गूगल पर सबसे ज्यादा उन्हें ही सर्च किया जाता है।
44 वर्षीय सलमान से पहले पिछले साल तक इस पोजिशन पर उनकी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ राज किया करती थीं। लेकिन इस साल बाजी थोडी पलट गई है। कैटरीना नहीं अब लोग सलमान के बारे में पढना, उनकी फोटो को अपने कंप्यूटर के डेस्क टॉप की शान बनाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Tuesday, January 19, 2010

अब भी साथ-साथ सलमान-कटरीना

Salman-Katrina

अभिनेत्री कटरीना और सलमान के बीच कभी कोई प्रोब्लम थी ही नहीं। शायद आपको भी इस बात पर यकीन ना हो लेकिन ये सच है दसअसल सलमान के स्टेज शो के बाद कटरीना टीवी पर सलमान की परफॉरमेंस देख रही थी।
सलमान के डांस देखने में कैट इतनी मशगूल हो गई कि उन्हें अपने मेक-अप का भी ध्यान नहीे रहा। यहां तक की अभिषेक और ऎश्वर्या भी बैक -स्टेज परफॉरेमेंस करने के लिए तैयारी कर रहे थे। लेकिन कैट को इसका पता भी नहीं चला। कटरीना परफॉरमेंस के लिए तैयार नहीं थी इसलिए आयोजकों ने ऎश-अभिषेक को स्टेज पर भेज दिया। और सलमान जैसे ही बैक स्टेज लौट कैट ने सल्लू को खूद अपने हाथों से बिस्कुट और फल खिलाए।

Friday, January 8, 2010

सल्लू का सामना दो पूर्व प्रेमिकायों से

बॉलीवुड में स्पेस की कमी से सिर्फ पब्लिक ही परेशान नहीं है, बल्कि कभी-कभी स्टार्स को भी इससे परेशानी उठानी पडती है। हाल में बैचारे सलमान खान को स्पेस की कमी ने बुरी स्थिति में फंसा दिया। हुआ यूं कि सल्लू महबूब स्टूडियों में अपनी अपकमिंग फिल्म वीर के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे। वहां उनका सामना दो पुरानी प्रेमिका ऎश्वर्या राय और कैटरीना कैफ से एक साथ हो गया। ऎश वहां फिल्म गुजारिश की शूटिंग कर रही थी तो कैट एक एंड के शूट के लिए वहां आई थी दरअसल, उस समय सल्लू की वेनिटी वैन ऎश और कैट की वेनिटी वैन के बीच में पार्क कर दी गई थी।
क्योंकि जर्नलिस्ट्स को इंटरव्यू देने के लिए स्टूडियों में उस जगह से बेहतर कोई दूसरी जगह अनहीं थी। जब सल्लू ने देखा कि उनकी वैन ऎश-कैट की वैन की बीच में खडी है तो वे स्टाफ पर नाराज हो गए व उनसे कहा कि ये क्या हो गया है। पागल हो गए हो क्या। हालांकि इसके बाद भी सल्लू को स्पेस की कमी के चलते वहीं इंटरव्यू देना पडा और इस बीच उनका सामना दोनों प्रेमिकाओं से कई बार हुआ।

Tuesday, December 15, 2009

वीर का निर्माण काफी तनाव भरा: सलमान

Salman Khan

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट और 22 जनवरी 2010 को रिलीज होने जा रही फिल्म "वीर" के लिए पटकथा लिखने वाले बॉलीवुड स्टार सलमान खान का कहना है कि बतौर अभिनेता और पटकथा लेखक इस फिल्म का निर्माण काफी तनाव से भरा था।
वीर के म्यूजिक लांच के मौके पर सलमान ने कल रात संवाददाताओं से कहा कि यह मेरे लिए तनाव से भरा एक अनुभव रहा हैं। लेकिन, "वीर" अच्छी बनी है और मैं फाइनल प्रॉडक्ट से काफी खुश हूं। अपनी नई को-स्टार जरीन खान के बारे में सलमान का कहना है कि वह एक बेहतरीन उभरती अदाकारा हैं, क्योंकि वह नई पीढी की नुमाइंदगी करती हैं।
म्यूजिक लांच के मौके पर "वीर" के निर्देशक अनिल शर्मा ने कैटरीना कैफ और जरीन खान के बीच तुलना से इंकार किया और कहा कि एक न्यूकमर की किसी के साथ तुलना करना सही नहीं हैं। ऎसा करके आप एक अभिनेत्री की कोशिशों और कडी मेहनत को कम कर आंक रहे हैं।

Tuesday, November 24, 2009

फिर एक साथ दिखेंगे सलमान-कैटरीना

Salman-Katrina

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ पर्दे पर फिर एक साथ रोमांस करते दिखेंगे। इस जोडी को इस बार कोई नामचीन निर्माता या निर्देशक नहीं, बल्कि सलमान के जीजा अतुल अगि्नहोत्री ला रहे हैं। अपनी फिल्म "हैलो" में सलमान-कैटरीना को मेहमान भूमिका में पेश कर चुके अतुल अब दोनों को केंद्र में रख कर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन वे खुद नहीं करेंगे।
यह जिम्मेदारी उन्होंने प्रेम सोनी का सौंपी हैं। वहीं सोनी, जिन्होंने फिल्म "मैं और मिसेज खन्ना" का निर्देशन किया हैं। बतौर निर्माता अतुल की यह दूसरी फिल्म होगी। इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी। इससे पहले यह जोडी फिल्म "मैंने प्यार क्यों किया" और "युवराज" में दिखी थीं। "पार्टनर" और "हैलो" में उन्होंने एक-दूसरे के साथ काम तो किया था, लेकिन रोमांटिक जोडी के रूप में नहीं दिखे थे। लेेकिन इस फिल्म में यह जोडी रोमांस करती दिखेंगी।

Saturday, November 14, 2009

कैटरीना कैफ: सलमान आउट, रणबीर इन

इंडस्ट्री में जहां दीपिका पादूकोण रणबीर कपूर से बिछडने के बाद एक बार फिर से युवराज सिंह के करीब जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर की जिंदगी में भी दीपिका पादुकोण के जाने के बाद कोई ओर आने को तैयार हैं। वह है कैटरीना कैफ ऎसा लग रहा है मानो कैटरीना भी काफी खुश है रणबीर के साथ नाम जोडे जाने पर।
फिल्मी पंडितों का मानना है कि दीपिका और रणबीर के संबंध कैटरीना के वजह से ही टूटा। "अजब प्रेम की गजब कहानी" में साथ काम करने से दोनों के रिश्तों में दरार बढती गई, अब हालत यह है कि खुद कैटरीना रणबीर की तारीफ करने लगी हैं। जब उनसे पूछा गया कि सलमान का इस फिल्म को लेकर क्या ख्याल हैं, तो सलमान के प्रति कैटरीना का कुछ बदला-बदला सा नजरिया सामने आया। कैटरीना ही नहीं रणबीर भी मानते है कि उनकी जोडी हॉट हैं। बेचारे सलमान, कैटरीना भी हाथ से फिसल गई।

Tuesday, July 21, 2009

सलमान खान की लोकप्रियता कम हुई

Salman Khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की लोकप्रियता घीरे-घीरे कम होती जा रही है। लगातार असफल फिल्मों को देने वाले सलमान खान को आज अपनी फिल्म में कोई लेना नहीं चाहता।
खबर है कि पटकथा लेखक, निर्देशक और अभिनेता अमोल गुप्ते ने भी कह दिया कि उनकी आगामी फिल्म "सपनों को गिनते गिनते" में सलमान खान नहीं होंगे। गुप्ते ने कहा कि वह फिल्म के मुख्य नायक की खोज कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी वह इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनकी आगामी फिल्म मे कौन अभिनेता मुख्य भूमिका में नजर आएगा।
फिल्म "तारे जमीं पर" की तरह "सपनों को गिनते गिनते" भी बच्चो के जीवन पर आघारित फिल्म होगी। गुप्ते ने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा गया था कि उनकी फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म में सलमान के काम करने संबंघी खबरे मीडिया की उपज है। फिल्म निर्देशन के साथ अभिनय भी करने वाले गुप्ते निर्देशक विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म "कमीने" में नकारात्मक भूमिका मे नजर आएंगे।

Thursday, July 16, 2009

आज कैटरीना कैफ का 25 वां जन्मदिन

Katrina Kaifकरोडों दिलों की घडकन कैटरीना कैफ आज (16 जुलाई)अपना 25वां जन्मदिन मना रही है। कैटरीना का जन्म 16 जुलाई 1984 को हांगकांग में हुआ। कैटरीना ने लंदन से बताया कि इस बार मैं अपने पूरे परिवार के साथ जन्मदिन मना रही हूं।
इस मौके पर मेरी सभी बहनें और भाई खास तौर पर लंदन आए है। मेरी मम्मी चेन्नई से आई है। मैंने पिछले दो वर्ष से छुट्टी नही ली थी। इस बार मैंने खास तौर पर अपने परिवार के लिए समय निकाला है। हम लोग फैमिली गेट-टुगेदर करने के लिए इटली जा रहे है। कश्मीरी पिता मोहम्मद कैफ व ब्रिटिश मां सुजैन की संतान कैटरीना ने अपने माता-पिता से अलगाव के बाद हवाई मे कुछ दिन बिताए और फिर वापस ब्रिटेन चली गई।

चौदह साल की उम्र में एक मॉडलिंग एजेंट ने उन्हें प्रपोज किया और उन्होंने मॉडलिंग की शुरूआत की। मॉडलिंग करते हुए ही उन पर नजर पडी फिल्म मेकर कैजाद गुस्ताद की। उन्होेने कैट को फिल्म "बूम" से बॉलीवुड की राह दिखाई। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप रही पर कैट का जादू चल गया। उसके बाद कैटरीना ने फिल्म "सरकार" में छोटी लेकिन असरदार भूमिका निभाई।उसके बाद उन्होेने "मैंने प्यार क्यों किया" में अभिनय किया, इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी थे, इसलिए इस फिल्म के बाद उनका नाम सलमान से जोडा जाने लगा, और यहां तक कहा जाने लगा कि कैटरीना को सफलता सलमान के कारण मिल रही है, लेकिन कैटरीना ने "नमस्ते लंदन" में अक्षय कुमार के साथ शानदार अभिनय कर यह साबित कर दिया कि उन्हें सफलता सलमान के कारण नही बल्कि उनके अपने अभिनय के बल पर मिलती है।

उसके बाद कैटरीना ने पीछे मुडकर नही देखा। आज कैटरीना हर निर्देशक की पहली पसंद बन चुकी है। और कैटरीना के साथ हर अभिनेता काम करना चाहता है।

उत्तर भारतीय लडकी से शादी होगी सलमान की

Salman Khanभारतीय बॉलीवुड अभिनेता सलमान की शादी की फिक्र सलमान से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को है। सलमान शादी के लड्डू खाने में चाहे थोडी देर क्यो न लगाएं, लेकिन उनके चाहने वाले उनसे यही पूछने है कि सलमान शादी कब करेगे ? सलमान के कुछ जवाब न देने पर लोग अब ज्योतिष से यह जानना चाहते है कि सल्लू शादी के लिए किससे व कब हां करेगेक् बात सलमान के शो "दस का दम" की है। जहां पर सलमान के मेहमान कंगना राणावत व ज्योतिष जनार्दन बाबा थे। वहीं पर तीनों ने मिलकर खूब मस्ती की व कंगना ने ज्योतिष बाबा से सलामान की शादी के बारे में पूछा। ज्योतिष ने अनुसार सलमान की शादी तब होगी। जब उनकी उम्र 48 वर्ष होगी। उनकी होने वाली दुल्हन फिल्मी दुनिया से नहीं होगी। उनकी होने वाली दुल्हन उत्तर भारत की रहने वाली होगी। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा कि बाबा की बातों में कितनी सचाई है।

Wednesday, July 15, 2009

सलमान-कैटरीना की दोस्ती टूटी

Salman-Katrinaबॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की दोस्ती टूट जाने की खबरें लंबे समय से मिल रही है। इसका सबूत मिला हाल ही में आयोजित हुई फिल्म "कमबख्त इश्क" की सफलता की पार्टी में। यशराज बैनर ने फिल्म के सफल होेने पर एक पार्टी का आयोजन किया। इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल थी। जाहिर है कि पार्टी के केंद्र में अक्षय कुमार ही थे। कैटरीना भी आई, दोनों ने एक-दूसरे को बघाई दी। कैटरीना काफी समय तक पार्टी में रही। जैसे ही कैटरीना का जाना हुआ, पार्टी में सलमान की एंट्री हो गई। उनके आते ही मीडिया मानों उन पर टूट पडा। पर सलमान ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। पार्टी में उपस्थित लोग सलमान को देखकर चौक गए। सभी ने यही सोचा था कि इस पार्टी में सलमान तो आने से रहे। पर कैटरीना के जाने के बाद उनके आने को लेकर सभी हैरान थे। तब लगा कि दोनों के बीच अब संबंघ पूरी तरह से टूट गए है। खबरो के अनुसार इन दोनों के अलग होने का कारण जॉन अब्राहम है। कैटरीना ने जॉन के साथ "न्यूयार्क" फिल्म की है, तभी से दोनों के संबंघों में दरार आ गई। हाल ही में सलमान ने अपने कार्यक्रम "दस का दम" में फिल्म "न्यूयार्क" की अभिनेत्री के रूप में कैटरीना को तो बुलाया, पर जॉन को नही बुलाया। इसके साथ ही पार्टी में कैट के जाने के बाद सलमान का आना भी इसी बात की और इशारा करता है कि अब दोनों के बीच दोस्ती पूरी तरह से टूट चुकी है।

Friday, July 10, 2009

घडियाँ बाँटते फिर रहे है सलमान

Salman Khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को तोहफे बाँटना बेहद पसंद है। सलमान को जो पसंद आता है वे उसे खरीदकर अपने दोस्तों को उपहार में दे देते है।

खबरों के अनुसार अब तक सलमान ने पचास करोड रूपए के उपहार अपने दोस्तों को दिए है। सलमान की इस आदत को देखते हुए उनकी माँ ने उन्हें एक अनोखी सलाह दी। उन्होंने सलमान से कहा कि वे अपनी चैरिटी संस्था "बीइंग ह्यूमन" के लिए घडियाँ डिजाइन करें और उन्हें ही उपहार में दे। इससे अपने दोस्तों को उपहार भी दे पाओगे और पैसा भी संस्था को जाएगा। माँ की सलाह मान सलमान ने घडीयाँ डिजाइन की और इन दिनों वे यार-दोस्तों को उपहार में शानदार घडियाँ बाँटते फिर रहे है।

Thursday, July 9, 2009

कैटरीना सबसे योग्य प्रतिष्ठित कुंवारी महिला

Katrina Kaif

वैवाहिक वेबसाइट "shaadi.com" के एक सर्वे के अनुसार कैटरीना कैफ सबसे योग्य प्रतिष्ठित कुंवारी महिला है, और जॉन अब्राहम सबसे योग्य प्रतिष्ठित कुंवारे पुरूष है। वेबसाइट के इंटरनेट पर किए गए सर्वे में 18,000 लोगों ने कैटरीना को मतदान किया जिसमें कैटरीना को 48 फीसदी पुरूषों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित काबिल कुंवारी माना। लगता है लगभग आघा हिंदुस्तान कैटरीना से ही शादी करना चाहता है। अब पुरूष कैटरीना से शादी करना चाहते है, तो भला औरते क्यों पीछे रहती, उन्होंने जॉन को देश के सबसे काबिल प्रतिष्ठित कुंवारे पुरूष का खिताब दिया है, और इस सर्वे में जॉन को कैटरीना से कम 43 फीसदी मत मिले। इस लिस्ट में महिलाओं में कैटरीना के बाद बिपाशा बसु, दीपिका पादूकोण और फिर करीना कपूर आती है। वहीं पुरूषों की लिस्ट में जॉन के बाद के सलमान खान दूसरे स्थान पर है और फिर सैफ अली खान, रणबीर कपूर और राहूल गांघी का नाम आता है।

Monday, July 6, 2009

फिल्म बनाने जा रही है कैटरीना

बॉलीवुड में नायिकाएं फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कम उतरती है। वर्तमान नायिकाओं की बात की जाए तो ऎश्वर्या राय (दिल का रिश्ता), मनीषा कोइराला(पैसा वसूल), रवीना टंडन(स्टम्प्ड), ने फिल्में बनाई लेकिन उनके अनुभव अच्छे नही रहे। सुष्मिता सेन तो रानी लक्ष्मीबाई पर आघारित अपनी फिल्म शुरू ही नही कर पाई। सूत्रों के अनुसार अब अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में किस्मत आजमाने जा रही है। वे एक फ्रेंच फिल्म के आघार पर हिंदी फिल्म बनाएंगी, जिसके वे राइट्स हासिल करने की कोशिश कर रही है। निर्माता होने के साथ-साथ इसमें वे अभिनय भी करेंगी।

Friday, July 3, 2009

कैटरीना पर फिदा हुए निर्देशक

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बारे में निर्देशक प्रकाश झा और कबीर खान का कहना है कि कैटरीना एक बेहतरीन अदाकारा है। झा और कबीर मानते है कि वर्ष 2003 में फिल्म "बूम" से अपना फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली कैटरीना ने अपने अभिनय कौशल और हिंदी उच्चारण में काफी सुघार किया है। कबीर ने कहा कि हाल ही में प्रदर्शित फिल्म "न्यूयार्क" में कैटरीना ने शानदार अभिनय किया है।

फिल्म उद्योग के लिए वह एक बडी कलाकार के तौर पर उभरी है। झा भी कैटरीना की अभिनय क्षमता और हिंदी पर पकड के कारण उनके मुरीद हो गए है। झा का कहना है कि मेरी आगामी फिल्म "राजनीति" में कैटरीना ने शानदार अभिनय और हिंदी पर अपनी पकड के कारण सबका मन मोह लिया।
वह एक बेहतरीन कलाकार है। बडे-बडे निर्देशकों से मिल रही तारीफ को लेकर कैटरीना का कहना है कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशकों से मिल रही तारीफ सचमुच दिल को खुशी पहुंचाने वाली है। मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ लगातार सुघार करने की कोशिश में जुटी हूं।