बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी नई फिल्म "राजनीति" के प्रचार में व्यस्त हैं। वे कहती हैं कि अगले दो सालों में उनका विवाह हो सकता है। कैटरीना ने पत्रकारों से कहा, ""मुझे लगता है कि दो साल के अंदर मेरा विवाह हो जाएगा लेकिन दो साल भी एक लंबा समय है। मुझे लगता है कि मेरे पास अब भी कुछ समय है।"" उन्होंने कहा कि जब ईश्वर चाहेगा, उनका विवाह हो जाएगा। वे कहती हैं, हर बार वह इसकी योजना बनाती हैं लेकिन ईश्वर अभी ऎसा नहीं चाहता है।
पच्चीस वर्षीय कैटरीना ने निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म "राजनीति" में एक राजनीतिक किरदार किया है। इसे वे अपने करियर की विशेष फिल्म मानती हैं। कैटरीना ने गुरूवार को यहां "नक्षत्र विवाह" के नए गहनों के संग्रह के उद्घाटन के दौरान पत्रकारों से कहा, ""बहुत से लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है... उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी और यह मेरे करियर का एक नया कदम होगा।"" "राजनीति" में भारतीय चुनाव प्रणाली पर एक तीखी प्रतिक्रिया है, जहां कुछ लोग लाखों लोगों के भाग्य को नियंत्रित करते हैं। फिल्म में कैटरीना के अलावा अजय देवगन, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, सराह थॉम्पसन, नसीरूद्दीन शाह और नाना पाटेकर ने अभिनय किया है। यद्यपि कुछ लोगों का कहना है कि "राजनीति" में कैटरीना का किरदार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आधारित है लेकिन उन्होंने इन अटकलों को नकारा है।
वह कहती हैं, ""मेरे लिए सोनिया गांधी भारत की एक बेहद प्रेरणादायी महिला हैं लेकिन यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित नहीं है और फिल्म में मेरे किरदार व उनके बीच कोई समानता नहीं है।"" कैटरीना फरहा खान की फिल्म "तीस मार खां" में भी अभिनय कर रही हैं।
Showing posts with label katrina kaif marriage. Show all posts
Showing posts with label katrina kaif marriage. Show all posts
Friday, April 9, 2010
दो साल में मेरा विवाह हो जाएगा: कैटरीना
Wednesday, January 27, 2010
क्या कैटरीना 2012 में विवाह करेंगी
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ जल्द ही शादी के बंधन में बंधनेवाली है। जी हां, यह खबर सही है। कैटरीना ने अगले 2 साल में शादी करने का मन बना लिया है।
कैटरीना ने कहा है कि 2012 में मेरी शादी हो जाएंगी। ये खूबसूरत अभिनेत्री चाहती है कि अपने सात फेरों से पहले वे पूरा समय फिल्मों को दे। इतना ही नहीं, कैटरीना इन दिनों शादी के बाद के अपने नए घर के हंसीन सपने भी संजोने लगी। कैटरीना का कहना है कि शादी के बाद वे अपने पति के घर जाना चाहती है। यानी शादी के बाद इस खूबसूरत हसीना की नया घर खरीदनें की कोई योजना नहीं है।
कैटरीना का मानना है कि क्या जरूरत है एक और नया घर खरीदने की जबकि मै पहले से ही अपने पति के साथ एक आरामदेह घर में रहूगी साथ रहने के अहसास से ही मैं खुश हूं। मगर अभी सवाल तो है ही कि कैटरीना किससे विवाह कर रही है, सलमान से या किसी ओर से
Subscribe to:
Posts (Atom)