Showing posts with label sexy shamita shetty. Show all posts
Showing posts with label sexy shamita shetty. Show all posts

Saturday, November 14, 2009

शमिता ने छोडा बिग बॉस

Shamita Shetty

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस के घर से बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी बाहर आ गई हैं। दरअसल, वह नॉमिनेशन के तहत बाहर नहीं हुई हैं, बल्कि उन्होने अपनी इच्छा से बिग बॉस का घर छोडा हैं।

शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी 22 तारीख को लंदन के बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी करने वाली हैं। शमिता हर हालत में इसमें शरीक होना चाहती थीं इसलिए उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आने का फैसला कर लिया। शमिता कहती हैं, मेरे लिए फैमिली सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। शिल्पा की शादी की बात जब मुझे बिग बॉस के घर में पता लगी तो मैं जल्द से जल्द बाहर आकर अपने परिवार और शिल्पा से मिलना चाहती थीं। मैं बहुत खुश हूं और अब शिल्पा की शादी में धूम मचाना चाहती हूं।

Monday, October 26, 2009

बिग बॉस में अश्लीलता दिखाने के कारण कलर्स को नोटिस

big boss-3

कलर्स टेलीविजन चैनल पर प्रसारित किए जा रहे रियलिटी शो "बिग बॉस-3" को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है। एक निजी चैनल के मुताबिक निर्माता को जारी नोटिस में कहा कि इसमें अश्लीलता दिखाई जा रही हैं। यह नोटिस राजू श्रीवास्तव मामले में जारी किया गया हैं।
रविवार के शो में राजू श्रीवास्तव टेबल पर खडे होकर डांस कर रहे थे तो शमिता ने उनकी अंडरवियर खींच दी। इस सीन को हालांकि एडिटिंग में धुंधलाकर दिखाया गया लेकिन शमिता की इस बेशर्मी ने सभी को शर्मसार कर दिया। टीआरपी के मुताबिक इस शो में राजू श्रीवास्तव अभी तक सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे है। वे हमेशा अपने हाव-भाव से मौजूद लोगों का एंटरटेनमेंट करते रहते है। सबसे बडी बात यह है कि राजू श्रीवास्तव और कमाल खान के बीच हुए गाली-गलौच में राजू ने एक भी गाली नहीं दी। इससे यह साफ होता है कि इस शो में राजू अपना दावा सबसे मजबूत करना चाहते है। लेकिन इस घटना ने राजू को भी कटघरे में लाकर खडा कर दिया हैं।

Tuesday, October 6, 2009

शिल्पा ने शमिता को "बिग बॉस-3" में जाने से रोका था

Shilpa-Shamita

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भले ही "बिग ब्रदर" से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली हो लेकिन इसके भारतीय संस्करण "बिग बॉस-3" में वह अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी के भाग लेने से खुश नहीं थीं।
इस बात का खुलासा करते हुए शिल्पा ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि जब मुझे पता चला कि शमिता आखिरकार "बिग बॉस" के घर में जा रही हैं तो लंदन से अगली ही फ्लाइट पक़ड कर मैं मुंबई आ गई। आखिरी दो दिन मैं अपनी बहन के साथ बिताना चाहती थीं। उसे समझाना चाहती थीं। गौरतलब है कि ब्रिटेन के चर्चित कार्यक्रम "बिग ब्रदर" में भाग लेने वाली शिल्पा जेड गुडी से विवादों और नस्ली टिप्पणियों को लेकर काफी प्रसिद्ध हो गई थी और अंत में उन्होंने यह कार्यक्रम भी जीत लिया था।
शिल्पा को डर था कि उनकी बहन को "बिग बॉस" के घर में परेशानी हो सकती है और उन दोनों को एक-दूसरे से दूर भी रहना होगा। यही कारण था कि शिल्पा, शमिता के शो में जाने के खिलाफ थीं, लेकिन बाद में वह मान गई।