Thursday, July 23, 2009

"सच का सामना" शो के लिए स्टार प्लस को नोटिस

Sach ka Saamna

स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे रियल्टी शो "सच का सामना" का मामला राज्यसभा में गरमाने के बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय ने चैनल को "कारण बताओं" नोटिस भेज दिया है। राज्य सभा सदस्यों ने इस शो पर आपत्ति उठाते हुए कहा कि इसमें अश्लील सवाल पूछे जाते है, जिन्हें परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर सुनना कठिन होता है।

समाजवादी पार्टी के कमाल अख्तर ने यह मामला उठाया और कहा कि यह शो पूरी तरह से भारतीय संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है। मंत्रालय के अघिकारियों ने बताया कि चैनल को नोटिस का जवाब 27 जुलाई तक देने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि निजी चैनलों के रियलिटी शो में बढती अश्लीलता पर बुघवार को समूची राज्यसभा ने एक स्वर में कडी आपत्ति जताते हुए इन कार्यक्रमों के प्रसारण को सेंसर करने की मांग की थी।

No comments:

Post a Comment