बॉलीवुड में हमेशा सिक्ख प्रेम देखने को मिलता रहा है। लेकिन सिक्ख ने हमेशा आपत्ति जताई। चाहे सनी देओल की फिल्म "जो बोले सो निहाल" हो या अक्षय की फिल्म "सिंह इज किंग" या फिर सैफ अली खान कि फिल्म "लव आजकल" हो। फिल्म में सिक्ख तो बवाल पक्का है। खबर है कि इस बार पंजाब कल्चरल एंड हेरिटेज बोर्ड ने फिल्म "लव आजकल" में सैफ के सिख लुक पर आपत्ति दर्ज कराई है।
बोर्ड का कहना है कि सैफ की दाढी काफी ट्रिम है और यह सिखों का लुक नहीं है। कल्चरल ऎड हेरिटेज बोर्ड ने सेंसर बोर्ड से भी फिलहाल फिल्म को रिलीज न करने के लिए कहा है। सैफ ने कहा कि अभी किसी ने फिल्म नहीं देखी है। हम दो-तीन दिन में बोर्ड के सदस्यों को फिल्म दिखाने वाले है। फिल्म देखने के बाद उनकी सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। यह किसी भी तरह से किसी की भावानाओं के खिलाफ नहीं है। हम जानते है कि भारत में सभी घर्मा का और सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए ही रहना चाहिए। फिल्म देखने के बाद उनकी शिकायत दूर हो जाएगी। री- शूटिंग का कोई सवाल नहीं उठेगा।
वहीं बोर्ड के प्रेजिडेंट करन सिंह सपरा ने कहा कि अगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज की तो फिर सिक्खों के गुस्से के लिए सेंसर बोर्ड ही जिम्मेदार होगा। सैफ, बेबो और इम्तियाज अली मामलें को सुलझाने के लिए बोर्ड के सदस्यों से भी मिले। सैफ अली खान इस विवाद के बावजूद काफी विश्वास में दिखें।
No comments:
Post a Comment