बॉलीवुड अभिनेत्रा सैफ अली खान का कहना है कि निर्देशक रेनसिल डीसिल्वा की फिल्म "जेहाद" में काम करते हुए जिदंगी और मजहब के प्रति उनका नजरिया बदल गया। इस फिल्म में वह एक कट्टरपंथी मुस्लिम की भूमिका में है। दरअसल फिल्म का यह शीर्षक अभी स्थायी रूप से तय नहीं है।
सैफ ने सूत्रों को बताया कि मै इस फिल्म में एक कट्टरपंथी का किरदार निभा रहा हूं। जबकि विवेक ओबरॉय एक उदारवादी मुस्लिम बने है। उन्होंने कहा इस भूमिका की वजह से मै ने सिर्फ राजनीतिक तौर पर जागरूक बना हूं बल्कि कहीं ज्यादा घार्मिक भी हो गया हूं। परंतु मै हमेशा घार्मिक से ज्यादा आघ्यात्मिक था। इस फिल्म के जरिए मजहब को ज्यादा जानने को मौका मिला। इस फिल्म में काम करने के दौरान मैने इस्लाम के बारे मे काफी पढाई की है। इससे पहले सैफ ने निर्देशक विशाल भारद्वज की फिल्म "ओमकारा" मे नकारात्मक भूमिका निभाई थी।
No comments:
Post a Comment