बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को ईश्वर ने भविष्य की चिंता छोडकर वर्तमान को आत्मविश्वास से जीने की सलाह दी है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर उन्हें मिले एक ईमेल का जिक्र किया है, जिसमें उनकी भगवान से बात हुई है।
भगवान ने उनके प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि कोई भी प्रार्थना अनसुनी नही रहती, इसलिए निडर होकर समस्याओं का सामना करो। अमिताभ ने लिखा कि मैंने भगवान से पूछा कि इतनी अनिश्चिता के दौर में हम चिंता किए बिना कैसे रह सकते है, तो उन्होंने जवाब दिया कि अनिश्चिता टाली नही जा सकती, लेकिन चिंता छोड कर जिंदगी संवार सकते हो।
उन्होने लिखा कि मेरे प्रश्न पर कि आदमी हमेशा परेशानियों में क्यों घिरा रहता है,उन्होंने कहा कि जिस तरह सोना कभी आग में तपे बिना नही दमक सकता, उसी तरह अच्छे लोगों को हमेशा परीक्षा देनी पडती है, और उसी से उनका जीवन बेहतर होता है। अमिताभ ने लिखा है कि मैंने उनसे पूछा कई बार मुझे लगता है कि मेरी प्रार्थना आप नही सुन रहे, तो भगवान ने कहा कि कोई भी प्रार्थना अनसुनी नही रहती।
No comments:
Post a Comment