Friday, August 14, 2009

एक्शन और ग्लैमर से भरपूर फिल्म है "ब्लू"

Sanjay Dutt

निर्देशक एंथनी डिसूजा की आगामी फिल्म "ब्लू" में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और संजय दत्त के हैरतअंगेज स्टंट्स के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता और कैटरीना कैफ के जलवे भी देखने को मिलेंगे। एक्शन से भरपूर फिल्म "ब्लू" बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।

इस फिल्म के ज्यादातर सीन पानी के नीचे, बहामास में फिल्माए गए है, और इसलिए इस फिल्म का नाम भी है "ब्लू"। अगर इन सीन्स को देखकर आपकों ऎसा लगे की ये सब क्रिएटेड है, और किसी स्विमिंगपूल को समुंद्र का इफेक्ट दिया गया है, या फिर ये कोई कंप्यूटर गिमिक है, तो आप गलत है, क्योंकि इन सारे सितारों ने असल में समुंद्र के नीचे 80 फीट की गहराई में उतर कर किए है, सारे स्टंट। शूटिंग शुरू होने से पहले बकायदा इन सभी सितारों को ट्रेनिंग दी गई मगर फिर भी शूट के दौरान अक्षय कुमार को चोट आ गई।

इस फिल्म में सिर्फ दिल दहलाने वाले स्टंट्स ही नही बल्कि ग्लैमर का तडका भी है, और ये तडका लगाएंगी कैट और लारा। लारा ने खासतौर पर इस फिल्म में बिकनी पहनने के लिए वजन भी घटाया है। तो आप देखेंगे कि ब्रैंड न्यू लारा को बिकनी में अन्डरवाटर स्टंट करते हुए जो काफी चैलेन्जिग था। इसके अलावा कैटरीना भी फिल्म में एक अलग अंदाज और तेवर के साथ नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment